scorecardresearch
 

कारोबारी के ड्राइवर को बीच चौराहे पर मारी गोली, 50 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

हरियाणा के यमुनानगर में बदमाशों ने बीच चौराहे पर एक कारोबारी के ड्राइवर को गोली मार दी और 50 लाख रुपये कैश लेकर मौके से फरार हो गए. ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई, जिसके बाद अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X
यमुनानगर में दिनदहाड़े हत्या
यमुनानगर में दिनदहाड़े हत्या
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यमुना नगर में दिनदहाड़े हत्या की वारदात
  • ड्राइवर को गोली मारकर 50 लाख रुपये बदमाशों ने लूटा

हरियाणा के यमुनानगर में एक कारोबारी के ड्राइवर को शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर गोली मार कर बदमाश 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. घटना शहर के कमानी चौक की है जहां एचडीएफसी बैंक के पास व्यवसायी के ड्राइवर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. 

Advertisement

जिस वक्त बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया उस वक्त ड्राइवर के पास करीब 50 लाख रुपयों से भरा हुआ बैग था, जिसे एक बाइक पर सवार दो बदमाश छीनकर फरार हो गए. हैरानी की बात ये है कि कमानी चौक पर पुलिस भी तैनात रहती है, लेकिन इसके बावजूद लुटेरे बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए.

जानकारी के मुताबिक मृतक ड्राइवर श्रवण कुमार अपने मालिक के कहने पर बैग में करीब 50 लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने आया था. यह पूरी वारदात मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. 

श्रवण कुमार प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी अजय बंसल के कार चालक थे. व्यापारी अजय बंसल ने उसे 50 लाख 9 हजार की राशि बैग में भरकर एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए दी थी. 

Advertisement

मृतक श्रवण कुमार इनोवा गाड़ी से एचडीएफसी बैंक में पैसे जमा करवाने पहुंचे थे, वो जैसे ही गाड़ी से उतरे उनका पीछा कर रहे बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने सिर में गोली मार दी और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.

हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी कमलदीप गोयल भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बारीकी से पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वीडियो में बदमाश श्रवण कुमार को गोली मारकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.

हालांकि सीसीटीवी कैमरा और बदमाशों के बीच बिजली का ट्रांसफार्मर होने के कारण चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है, मगर वारदात की पुष्टि जरूर हो रही है. 

एसपी ने बताया कि पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है और बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसपी ने कहा, दो हमलावर थे और उन्होंने अपने चेहरों पर मास्क लगा रखे थे.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement