scorecardresearch
 

गुरुग्राम: उज्बेक नागरिक की कार रोकी, पुलिस की आईडी दिखाया और 13 लाख ले उड़े ठग

इलाज के लिए गुरुग्राम पहुंचे उज्बेकिस्तान नागरिक से बदमाशों ने 16 हजार अमेरिकी डॉलर लूट लिए. पीडित ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी बनकर आए थे. उन्होंने आई कार्ड दिखाकर बैग की तलाशी ली और इसी दौरान बैग से पैसे निकाल लिए.

Advertisement
X
गुरुग्राम में बदमाशों ने विदेशी नागरिक से लूटे 13 लाख.
गुरुग्राम में बदमाशों ने विदेशी नागरिक से लूटे 13 लाख.

गुरुग्राम के सेक्टर-53 में आरोपियों ने नकली पुलिसकर्मी बन कर विदेशी नागिरकों से 16 हजार अमेरिकी डॉलर लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने इस संबंध में बताया कि सेक्टर 53 में कुछ आरोपियों ने पुलिसकर्मी बनकर उज्बेकिस्तान के नागरिक सोबिरॉय बोतिर से 16 हजार रुपये लूट लिए. उज्बेकिस्तानी नागरिक अपने दो भाइयों के साथ आर्टेमिस अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए गुरुग्राम आए हैं. पीड़ित विदेशी नागरिक ने होटल मैनेजमेंट मोहित सहरावत के माध्यम से पुलिस को अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

पुलिस का आई कार्ड दिखा कर की लूट 

उन्होंने शिकायत में बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे की है, जब वो अपने भाई के साथ एक मॉल से होटल के लिए लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में होटल से करीब 100 मीटर पहले उन्हें कार सवार कुछ लोगों ने रोक लिया.

बोतिर ने अपनी शिकायत में कहा, "कार सवारों ने कहा कि वे पुलिसकर्मी हैं और उन्होंने अपना आईडी कार्ड भी दिखाया. इसके बाद उन्होंने हमारे पासपोर्ट की जांच कर बैग की तलाशी ली और इसी वक्त चुपचाप से 16 हजार अमेरिकी डॉलर निकाल लिए और कार में बैठकर फरार हो गए.

पहचान के CCTV खंगाल रही है पुलिस

पुलिस ने कहा कि शिकायत के बाद, रविवार को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 379 ए, 419 और 34 के तहत FIR दर्ज कर ली है. इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement