बिहार का बेगूसराय एक बार फिर गोलियों की गूंज से थर्रा गया. बेखौफ बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी.
घायल युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोलीबारी की यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के पंचबा गांव में हुई है.
बता दें कि बीते दिनों चार युवकों ने बेगूसराय में अंधाधुंध गोलियां चलाकर सनसनी मचा दी थी. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने एसटीएफ की मदद से 72 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था.