कर्नाटक के मांड्या जिले में एक लापता महिला स्कूल टीचर का शव सुनसान जगह पर दबा मिला. पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान पांडवपुरा तालुक के माणिक्यहल्ली गांव की रहने वाली दीपिका के तौर पर हुई है. परिवार में उनका पति और सात साल का एक बेटा है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि दुष्कर्म और पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की गई. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की. यह घटना मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम के पास मेलुकोटे की है. पुलिस का कहना है कि दीपिका रोज की तरह 20 जनवरी को करीब सुबह 9 बजे घर से अपनी स्कूटी लेकर स्कूल के लिए निकली थी. जब वह समय पर घर नहीं लौटी, तो उसके पति वेंकटेश ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की पर फोन स्विच ऑफ था.
रेप के बाद स्कूल टीचर की हत्या
काफी देर इंतजार करने के बाद पति वेंकटेश ने शनिवार शाम स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जब दीपिका की तलाश शुरू की तो उसकी स्कूटी मेलुकोटे की तलहटी के पास पड़ी मिली. सोमवार सुबह परिवार के सदस्यों ने आसपास के इलाके में खोजना शुरू किया तो मंदिर के मैदान के पास दुर्गंध आई. वहां उन्होंने मिट्टी हटाई तो दीपिका के कपड़े मिले फिर तुरंत ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मंदिर के पास मिट्टी में दफन मिला महिला टीचर का शव
मौके पर पहुंचकर पुलिस और डॉग स्क्वायड ने जमीन में दफने शव को बाहर निकाला. हत्यारे ने दीपिका का चेहरा पत्थर से कुचल दिया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता लग सकेगा.
पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया
मृतका के परिजनों ने गांव के 21 वर्षिय नितिन गौड़ा पर हत्या का शक जताया है. क्योंकि उसने आखिरी बार उसने दीपिका को कॉल किया था. इस घटना के बाद से गौड़ा फरार है और पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया है.