scorecardresearch
 

मदुरै: एक महीने से लापता थी योग टीचर, आरोपी के सुसाइड नोट से हुआ मर्डर का खुलासा

पुलिस की जांच में हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं. उस योग टीचर का शव बाथरूम के फर्श में गड़ा हुआ मिला है, वहीं जिसने हत्या की, उसने खुद को भी जान से मार लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हत्या कर शव को बाथरूम में दफनाया
  • आरोपी ने भी दे दी जान
  • परिजन बता रहे पुलिस की लापरवाही

तमिलनाडु में लंबे समय से एक योग टीचर के गायब होने पर बवाल जारी है. ये केस इतना पेचीदा रहा कि पिछले एक महीने से पुलिस ना उस योगा टीचर को खोज पाई और ना ही कोई बड़ा सबूत मिला. लेकिन अब वो केस सुलझ गया है और पुलिस की जांच में हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं. उस योगा टीचर का शव बाथरूम के फर्श में गड़ा हुआ मिला है, वहीं जिसने हत्या की, उसने खुद भी जान ले ली.

Advertisement


योगा टीचर की हत्या कर शव को बाथरूम में दफनाया

ये मामला तमिलनाडु के मदुरै का है जहां पर 2 अप्रैल को चित्रादेवी नाम की योग टीचर गायब हो गई थीं. पांच अप्रैल को पिता की तरफ से शिकायत दर्ज की गई थी और बताया गया था कि उनकी बेटी अपने वाहन के साथ मिसिंग हैं. पिता की तरफ से पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी दी गई जिसमें उनकी बेटी की हरिकृष्णनन नाम के वकील संग बातचीत थी. उस ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और उन्हें मंगलवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.

आरोपी ने कर ली आत्महत्या

पुलिस की मानें तो उन्हें मंगलवार को हरिकृष्णनन का शव उसके घर पर मिला था. शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिल गया जिसमें साफ लिखा हुआ था कि उसने ही योगा टीचर चित्रादेवी की हत्या की थी. सुसाइड नोट में बताया गया था कि आरोपी ने चित्रादेवी का शव बाथरूम के फर्श में दफन कर दिया था. वहीं बाद में क्योंकि उसे आत्मगिलानी हुई, ऐसे में उसने अपनी जान भी ले ली. नोट में बताया गया था कि गायब हुआ वाहन भी बस स्टैंड पर छिपाया गया था.

Advertisement

परिजन बता रहे पुलिस की लापरवाही

अब पुलिस दावा तो कर रही है कि उनकी वजह से एक ये बड़ा केस सॉल्व हो गया है, लेकिन चित्रादेवी के पिता बता रहे हैं कि इस मामले की जांच में काफी देरी हुई. पुलिस को शिकायत काफी पहले कर दी गई थी लेकिन चुनाव की वजह से जांच में लगातार देरी होती गई और उनकी बेटी की जान चली गई. परिजन इस केस में पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है और इसमें बड़ी लापरवाही बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement