पंजाब के मोगा जिले के गांव ततारिये वाला में पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते पति द्वारा अपने ससुराल में दाखिल होकर तेजधार तलवार से अपनी पत्नी सहित ससुराल के अन्य लोगों पर हमला किया गया है. जिसके बाद हमलावर गुरमुख सिंह ने अपने गांव खोसा पांडो जाकर खुद भी खुदकुशी कर ली. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसपीएच भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि खोसा पांडो गांव का गुरमुख सिंह की शादी 15-16 साल पहले गांव ततारिए वाला में हुई थी. उसका पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद चल रहा था. इसके चलते गुरमुख सिंह की पत्नी ने पुलिस थाना मैहना में शिकायत की थी. बीती रात गुरमुख सिंह ससुराल पहुंच गया. वह धारदार हथियार से अपने ससुराल वालों पर हमला कर मौके से फरार हो गया.
इस हमले में पत्नी, ससुर, सास, साली, खुद का लड़का, साली का लड़का व सालेहार की लड़की घायल हो गई है. इसके बाद गुरमुख सिंह ने अपने गांव खोसा पांडो जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. एसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि घायलों को फरीदकोट रेफर किया गया था, जहां फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.