scorecardresearch
 

पंजाबः पत्नी से झगड़े के चलते ससुरालियों पर धारदार हथियार से किया हमला, फिर कर लिया सुसाइड

पंजाब के मोगा जिले में एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़े के बीच अपने ससुरालियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसके बाद उसने सुसाइड कर लिया. हमले में पत्नी, ससुर, सास, साली, खुद का लड़का, साली का लड़का व एक लड़की घायल हो गई है. सभी को फरीदकोट रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस.
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच करती पुलिस.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पंजाब के मोगा जिले के गांव ततारिए वाला की घटना
  • घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

पंजाब के मोगा जिले के गांव ततारिये वाला में पति-पत्नी के आपसी विवाद के चलते पति द्वारा अपने ससुराल में दाखिल होकर तेजधार तलवार से अपनी पत्नी सहित ससुराल के अन्य लोगों पर हमला किया गया है. जिसके बाद हमलावर गुरमुख सिंह ने अपने गांव खोसा पांडो जाकर खुद भी खुदकुशी कर ली. घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें फरीदकोट रेफर किया गया. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

एसपीएच भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि खोसा पांडो गांव का गुरमुख सिंह की शादी 15-16 साल पहले गांव ततारिए वाला में हुई थी. उसका पत्नी के साथ कुछ घरेलू विवाद चल रहा था. इसके चलते गुरमुख सिंह की पत्नी ने पुलिस थाना मैहना में शिकायत की थी. बीती रात गुरमुख सिंह ससुराल पहुंच गया. वह धारदार हथियार से अपने ससुराल वालों पर हमला कर मौके से फरार हो गया.

इस हमले में पत्नी, ससुर, सास, साली, खुद का लड़का, साली का लड़का व सालेहार की लड़की घायल हो गई है. इसके बाद गुरमुख सिंह ने अपने गांव खोसा पांडो जाकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. एसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि घायलों को फरीदकोट रेफर किया गया था, जहां फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement