पंजाब के मोगा में पत्नी के साथ अफेयर के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को राजस्थान नहर में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया है, जिन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पहले से ही अपराधिक मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, यह घटना मोगा जिले के गांव माड़ी मुस्तफा की है. यहां के एक व्यक्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. उसे लग रहा था कि पत्नी का किसी व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध है. इसके बाद उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद लाश को राजस्थान नहर में फेंक दिया.
मृतक के भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने इस मामले में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 7 दिन की पुलिस रिमांड लिया है. फिलहाल पुलिस लाश की तलाश कर रही है.
मृतक के भाई दर्ज कराया हत्या का केस
मृतक के संबंधी ने कहा कि मृतक जितेंद्र सिंह उर्फ ज्योति अचानक लापता हो गया था. इसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी. घटना की जानकारी देते हुए थाना बाघापुराना के प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि माड़ी मुस्तफा गांव के राजविंदर सिंह उर्फ राजू ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके गांव के ही भूपेंद्र सिंह व संगतपुरा के रेशम सिंह उर्फ गोरा ने उसके भाई जतिंदर सिंह उर्फ ज्योति की हत्या कर दी है.
पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ को सामने आया सच
पुलिस ने जब मामला दर्ज कर दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने सच उगल दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि भूपेंद्र सिंह को शक था कि उसकी पत्नी का जितेंद्र सिंह के साथ अफेयर चल रहा है. इसी को लेकर उसने अपने साथी रेशम सिंह के साथ मिलकर जितेंद्र की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को राजस्थान नहर में फेंक दिया.