scorecardresearch
 

UP: दुकानदार के साथ पहले की मारपीट फिर रुपये से भरा बैग छीन फरार हुए बदमाश, घटना से व्यापारियों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दुकानदार से साथ मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिए जाने की घटना सामने आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बुलेट बरामद कर ली है. इस घटना से व्यापारियों में आक्रोश है. पीड़ित व्यापारी का नाम अमित गुप्ता बताया जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

यूपी में दुकानदार से लूट की घटना सामने आई है. रात में दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार के साथ मारपीट कर बदमाश रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को बदमाशों की बाइक मिली है. अब पुलिस बदमाशों की पकड़ने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

यूपी के औरैया में सदर के नारायणपुर चौकी क्षेत्र में लूट की घटना हुई है. यहां अमित गुप्ता अपने भाई योगेश के साथ शनिवार रात को दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे. उनके हाथ में कुछ सामान और दिनभर की दुकानदारी का रुपयों से भरा बैग था. 

अमित अपने भाई के साथ नारायुणपुर चुंगी के पास पहुंचे ही थे कि अचानक से चार बाइक सवार आए और दोनों भाइयों को रोक कर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट करने के बाद अमित के हाथ से करीब डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग लेकर भागने लगे. इस दौरान दोनों भाइयों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनते ही वहां मौजूद लोग उनके पास आने लगे. लोगों को आता देख बदमाश अपनी बुलेट छोड़कर भाग खड़े हुए.

लूट की जानकारी नारायणपुर चौकी की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बुलेट बरामद की है. लूट की घटना के बाद से औरैया के व्यापारियों में आक्रोश है. उनका कहना है कि आए दिन व्यापारियों के साथ लूट की घटना होती रहती हैं लेकिन पुलिस कुछ नहीं करती है. 

Advertisement

वहीं लूट की इस घटना पर औरैया पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र नाथ का कहना है कि दुकानदार से साथ लूट की वारदात हुई है. मौके से लूट करने वालों की बुलेट बरामद की गई है. चारों लड़कों की जानकारी भी निकाल ली गई है. इनको पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर भेजी गई हैं. जल्द ही चारों बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

(रिपोर्ट- सूर्य शर्मा)

Advertisement
Advertisement