scorecardresearch
 

पठानकोट में 6 लोगों ने महिला को घेरकर लाठियों से पीटा, वीडियो सामने आने पर पुलिस हुई एक्टिव 

महिला ने बताया कि उसका जमीन को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा है. उसी ने हमला कराया है. जिस समय महिला पर हमला किया गया, लोग तमाशबीन बने रहे. मदद करने की बजाय वीडियो बनाने में लगे रहे. अब इस घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
जमीन के विवाद में महिला पर किया गया लाठियों और धारदार हथियारों से हमला.
जमीन के विवाद में महिला पर किया गया लाठियों और धारदार हथियारों से हमला.

पठानकोट में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है. यहां एक महिला को घेरकर 6 से ज्यादा लोग पीट रहे थे. मगर किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. तेज धार वाले हथियार और लाठियां लेकर आरोपी महिला को बड़ी दरिंदगी के साथ पीट रहे थे. हमले में महिला बुरी तरह से घायल हो गई. 

Advertisement

गंभीर जख्मी महिला के उसके सिर और शरीर के बाकी हिस्सों से खून निकल रहा था. मगर, लोग मदद करने की बजाय तमाशबीन बनकर वीडियो बनाने में लगे रहे. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें देखा जा सकता है कि दबंगों की पिटाई के दौरान एक बार महिला जमीन पर भी गिर गई, उसके बावजूद भी हमलावरों ने उसको पीटना बंद नहीं किया. मामला पठानकोट के डीमकू गांव का बताया जा रहा है. जहां पर जमीनी विवाद को लेकर इस महिला के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की. 

वायरल वीडियो देखकर पुलिस आई एक्शन में 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की और वीडियो की जांच कर रही है. उधर, महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला ने बताया कि उसका जमीन को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा है. उसी ने हमला कराया है. महिला ने न्याय की गुहार लगाई है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी बोले कर रहे हैं मामले की जांच 

इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक वीडियो उनके संज्ञान में आया है. इसमें कुछ लोग महिला की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं. फिलहाल महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

Advertisement
Advertisement