राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बीते दिन हुए छात्रा के कथित अपहरण का मामला फर्जी निकला है. दरअसल, छात्रा अपने प्रेमी के साथ चली गई थी, जिसके बाद उसे गोंडा से बरामद किया गया है. यूपी सरकार ने पुलिस को एक लाख रुपये का इनाम देने का भी ऐलान किया है.
दरअसल, गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक से छात्रा को किडनैप किए जाने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी. बताया गया था कि बदमाश सुबह-सुबह कार से आकर छात्रा को उठाकर लेकर चले गए थे. इसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था और छात्रा को ढूंढने के लिए चार टीमें लगाई गई थीं.
मामले की जांच के दौरान पुलिस कोई कई अहम सुराग मिले थे. इसके बाद उसने गोंडा से प्रेमी के साथ छात्रा को बरामद कर लिया. ग्रामीणों के साथ परिजनों ने छात्रा के अपहरण की बात कहकर सादोपुर गांव में प्रदर्शन किया था और छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की थी.
फर्जी अपहरण केस में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया, जिसके बाद पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई. उत्तर प्रदेश शासन ने खुलासा करने वाली टीम को एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है. अपर सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने यह ऐलान किया.
मॉर्निंग वॉक के समय किडनैपिंग का था दावा
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना इलाके के सादोपुर गांव की पूरी घटना थी, जहां पर दावा किया गया था कि छात्रा अपने भाई-बहन के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. इसके बाद उसका अपहरण कर लिया गया था. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और हड़कंप मच गया था. घटना के बाद परिजनों ने खूब प्रदर्शन किया था और एनएच-51 को काफी देर तक जाम कर दिया था.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया था कि तड़के 4:30 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि सादोपुर गांव में अपने भाई-बहनों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकली 20 साल की लड़की का अपहरण कर लिया गया है.