केरल के अलप्पुझा में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 44 साल की महिला और उसकी 15 साल की बेटी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना दोपहर करीब 2:30 बजे हुई, जबकि मौत की सूचना अस्पताल से शाम 4 बजे प्राप्त हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अंबालापुझा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी. हालांकि, यह आत्महत्या का मामला है या कोई अन्य कारण, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं की जा सकती, क्योंकि अभी पंचनामा (इनक्वेस्ट) की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
स्कूटी से पहुंची थीं रेलवे ट्रैक पर मां-बेटी
शुरुआती जांच में यह जानकारी सामने आई है कि महिला और उसकी बेटी स्कूटी से रेलवे ट्रैक के पास पहुंची थीं. हालांकि, ट्रेन की चपेट में आने की परिस्थितियां अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना थी या फिर आत्महत्या का मामला है. पुलिस इस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.