मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ढाबा मालिक ने अपने एक कर्मचारी को बेरहमी से ना केवल पीटा बल्कि उस पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया. मामला सामने आने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि शिवपुरी ज़िले के बरौदी गांव में परमानंद प्रजापति नाम का युवक राजकुमार लोधी के ढाबे पर काम करता था. आरोप है कि ढाबे पर अवैध रूप से शराब भी बेची जाती थी. लेकिन पिछले कुछ दिनों से शराब गायब हो रही थी. ढाबा मालिक को परमानंद पर शक था, लिहाज़ा उससे पूछताछ की. लेकिन जब उसने जुर्म नहीं कबूला तो गुस्से में ढाबा मालिक और उसके साथियों ने परमानंद के दोनों पैर रस्सी से बांध दिये और उसे खेती के काम आने वाले कल्टीवेटर से बांधकर ज़मीन पर लिटा दिया.
और पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के भांजे की दबंगई, युवक को पुलिस चौकी में डंडे से बुरी तरह पीटा, सिर फटा
इसके बाद उसके साथ जमकर मारपीट की गई और उसके पैर के पंजों पर लाठियां मारी. इस दौरान एक युवक ने इसका वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया जो बाद में वायरल हो गया.
शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़ित की पहचान कराई गई. उसका मेडिकल कराने के बाद चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.