मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur Madhya Pradesh) में सोनम कपूर अभिनीत बॉलीवुड फिल्म 'डॉली की डोली' की तर्ज पर एक दुल्हन ने दूल्हे के साथ ही ठगी की घटना को अंजाम दे दिया. यह घटना राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव की है. फिलहाल मामलेे की शिकायत के बाद पुलिस इन आरोपों की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, राजनगर थाने के दलपतपुरा गांव में एक बिचौलिए के माध्यम से सतना की रहने वाली एक युवती के साथ सोनल लाल नाम के शख्स की शादी कराई गई थी. शादी विधि-विधान के साथ सभी की उपस्थिति में हुई. शादी के अगले दिन दुल्हन ने अपने पति से एक मोबाइल और सोने के जेवरात की मांग की. ये चीजें न देने पर दुल्हन ने घर वापस जाने की धमकी दी. घबराए दूल्हे ने अपने पिता को इस बारे में जानकारी दी. इस पर दूल्हे के पिता ने डेढ़ लाख का कर्ज लेकर दुल्हन को 16 हजार का नया मोबाइल लेकर दिया और अन्य रुपये जेवरात खरीदने के लिए दिए.
कथित भाई के साथ फरार हो गई दुल्हन
आरोप है कि दुल्हन का कथित भाई, जिसने शादी करवाने मे सहयोग किया था, वह सोनल लाल के घर आया और एक दिन दुल्हन को साथ लेकर कैश और जेवरात के साथ रफूचक्कर हो गया. जब पत्नी नहीं लौटी तो पीड़ित सोहनलाल ने अपने परिवार के साथ एसपी को आवेदन दिया और लुटेरी दुल्हन के खिलाफ शिकायत की. पीड़ित सोहनलाल ने ठगी गई राशि वापस दिलाने की मांग की है. वहीं एसपी ने पूरे मामले की जांच कर कारवाई करने की बात कही है.