scorecardresearch
 

MP: खेत से चना उखाड़ लिया तो 12 साल के बच्चे ने 7 साल के बच्चे को गला दबाकर मार डाला

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले (Burhanpur district of Madhya Pradesh) में 12 साल के बच्चे ने महज सात साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या महज इसलिए की गई, क्योंकि बच्चे ने आरोपी के खेत से चना उखाड़कर खा लिया था. इस मामले का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सका.

Advertisement
X
12 साल के बच्चे ने 7 साल के बच्चे को गला दबाकर मार डाला.  (Representative image)
12 साल के बच्चे ने 7 साल के बच्चे को गला दबाकर मार डाला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खेत से चना उखाड़ने को लेकर हुआ था विवाद
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हुआ मामले का खुलासा

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम शेखापुर में 7 वर्ष के बालक की हत्या पड़ोस में रहने वाले 12 वर्षीय नाबालिग ने कर दी. आरोपी खेत की रखवाली कर रहा था, उसी समय मृतक बच्चे ने आरोपी के खेत से चने उखाड़कर खा लिए थे. इसी को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में कालू पुत्र बद्री की मुंह व गला दबाकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 7 वर्षीय बालक कालू पुत्र बद्री निवासी शेखापुर की हत्या का खुलासा घटना के दूसरे दिन कर दिया. 27 जनवरी 2022 को ग्राम शेखापुर के कोटवार देवानंद ने थाना खकनार में सूचना दी थी कि 7 वर्षीय कालू पुत्र बद्री भिलाला निवासी शेखापुर 26 जनवरी की शाम से लापता हो गया था.

इसके बाद कालू का शव एक हल्दी के खेत में मिला. इस सूचना पर पुलिस पहुंची. मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मुंह-गला दबाने से मौत होना बताया गया. चेहरे-गले पर नाखूनों के निशान भी थे. इस आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की.

चना उखाड़कर खाने को लेकर हुआ था विवाद

बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि  जांच के दौरान पाया गया कि मृतक के पड़ोस में रहने वाला 12 वर्षीय नाबालिग बालक अपने पिता के साथ चने के खेत की रखवाली कर रहा था. 26 जनवरी की शाम करीब 5 बजे कालू चने के खेत में पहुंचकर चना उखाड़कर खाने लगा तो रखवाली करने वाले नाबालिग ने मना किया. इसी को लेकर विवाद हो गया.

Advertisement

पड़ोस के खेत में ले जाकर कर दी हत्या

इसके बाद आरोपी ने कालू का पास के हल्दी के खेत में ले जाकर मुंह व गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी मृतक को बेहोश समझकर मेड़ पर बैठकर उनके होश में आने का इंतजार करता रहा. दूसरे दिन सुबह अपने पिता को हल्दी के खेत में कालू की लाश के बारे में बताया. इस पर पिता ने मृतक कालू के घर जाकर खबर देने को कहा. आरोपी ने मृतक के घर जाकर मृतक की मां को खबर दी.

रिपोर्ट: अशोक सोनी

Advertisement
Advertisement