scorecardresearch
 

बुरहानपुरः हेड कांस्टेबल ने खेत में लगाई फांसी, सुसाइड की वजह तलाश रही पुलिस

एक हेड कांस्टेबल ने हाईवे से सटे खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत में काम करने पहुंचे मजदूरों ने जामुन के पेड़ पर पुलिसकर्मी की लाश दोपहर के वक्त लटकी देखी. लाश देखकर मजदूरों के होश उड़ गए.

Advertisement
X
पुलिसकर्मी ने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसी बात की छानबीन कर रही है
पुलिसकर्मी ने आत्महत्या क्यों की, पुलिस इसी बात की छानबीन कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शाहपुर थाने में FIR लिखने का काम करते थे जियालाल
  • थाना पुलिस ने घटना को मीडिया से छुपाने का किया प्रयास
  • खेत में काम करने वाले मजदूरों ने देखी थी लाश

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने हाईवे से सटे खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खेत में काम करने पहुंचे मजदूरों ने जामुन के पेड़ पर पुलिसकर्मी की लाश दोपहर के वक्त लटकी देखी. लाश देखकर मजदूरों के होश उड़ गए. फिर पुलिस को सूचना दी गई. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

घटना शाहपुर थाने इलाके के इंदौर-इच्छापुर हाइवे के पास की है. जहां दोपहर 2 बजे एक खेत में मजदूर काम करने पहुंचे. तो वहां मजदूरों ने कुएं के पास जामुन के पेड़ से एक लाश लटकी देखी. फांसी के फंदे पर लटकी लाश देखकर मजदूरों के हाथ-पैर फूल गए. मौके पर पुलिस को बुलाया गया. शव की पहचान शाहपुर थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल जियालाल मंडलोई के रूप में हुई. 

देखें: आजतक LIVE TV

जियालाल के आत्महत्या करने के कारणों का पता नहीं चल सका. हेड कांस्टेबल जियालाल कुछ महीने पहले ही शाहपुर थाने में तैनात हुए थे. इससे पहले वे सीएसपी कार्यालय में पदस्थ थे. घटना की सूचना पर एसपी राहुल कुमार लोढा सहित अन्य अधिकारी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. जियालाल के परिजनों को भी वहां बुलाया गया. जियालाल का शव देखकर उनके घरवाले बेसुध हो गए.

Advertisement

पंचनामे के बाद उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. शाम को पीएम के बाद उनका शव खरगोन जिले में उनके गांव भेज दिया गया. जियालाल थाने में रिपोर्ट लिखने का काम करते थे. प्रधान आरक्षक जियालाल 20 साल तक हॉक फोर्स में काम कर चुके थे. मूल रूप से वे खरगोन जिले के रहने वाले थे और शहर की किला पुलिस लाइन में परिवार के साथ रहते थे. उनकी 2 बेटियां और एक बेटा है. तीनों पढ़ रहे हैं. उनका बेटा 8 साल का है. 

 

Advertisement
Advertisement