scorecardresearch
 

MP: छतरपुर में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, शादी के अगले दिन रुपये-गहने लेकर हो जाती थी रफूचक्कर

लुटेरी दुल्हन को शादी के बाद उसका नकली भाई लेने आया तो दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को भेजने से मना कर दिया. विवाद बढ़ा तो नकली भाई पुलिस थाने पहुंच गया और शिकायत में कहा कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया है.

Advertisement
X
MP की लुटेरी दुल्हन
MP की लुटेरी दुल्हन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के बाद दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को भेजने से मना किया
  • नकली भाई पहुंचा थाने, कहा- ससुराल वालों ने उसे बंधक बनाया
  • पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजा

मध्य प्रदेश के छतरपुर में पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया जो शादी के अगले ही दिन रुपये और गहने लेकर फरार हो जाती थी. इसके साथ ही एक युवक भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है जो खुद को इसका भाई बताता था.

Advertisement

बमीठा पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कुंवारे युवकों से रुपये लेकर शादी इस लड़की से शादी करवाता था और फिर शादी के अगले दिन युवती रुपये और गहने लेकर भाग जाती थी. इन लोगों ने कई लोगों को चूना लगाया लेकिन इस बार उनका दांव उल्टा पड़ गया.

लुटेरी दुल्हन को शादी के बाद उसका नकली भाई लेने आया तो दूल्हे के परिवार ने दुल्हन को भेजने से मना कर दिया. विवाद बढ़ा तो नकली भाई पुलिस थाने पहुंच गया और शिकायत में कहा कि उसकी बहन के ससुराल वालों ने उसे बंधक बना लिया है और मायके नहीं जाने दे रहे हैं.

इसे भी क्लिक करें --- लुटेरी दुल्हनों का गैंग: जानें, शादी की चाहत में कैसे लुट जाते हैं दूल्हे?

शिकायत के आधार पर पुलिस दूल्हे के घर गई और दुल्हन को छुड़ाकर थाने ले आई लेकिन जब पुलिस ने दोनों पक्ष के साथ पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Advertisement

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला शादी का झांसा देकर कई लोगों को चूना लगा चुकी है. उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर ऐसे ग्रामीण युवा होते थे जिनकी शादी नहीं हो पा रही है. उन लोगों का गिरोह पैसे लेकर इसी महिला का नाम बदल-बदल कर शादी करवाता था और शादी के बाद महिला कैश और गहने लेकर मायके का बहाना बनाकर आ जाती थी.

फिलहाल पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

 

Advertisement
Advertisement