scorecardresearch
 

Indore: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, होटल के कमरे में बॉयफ्रेंड से चली गई मिलने फिर हुआ...

इंदौर में एक 22 साल के युवक ने 11वीं की छात्रा से इंस्टाग्राम (Instagram) पर दोस्ती की. इसके बाद उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. वहां कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ( intoxicants to cold drinks) पिला दिया. बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया.

Advertisement
X
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म.  (Representative image)
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इंदौर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र का मामला
  • पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया केस

इंदौर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक 22 साल के युवक ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नाबालिग लड़की से दोस्ती की. लड़की को एक होटल में बुलाकर उसे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) पिलाई. बेहोश हो जाने के बाद शराब पीकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में 11वीं कक्षा की एक छात्रा की दोस्ती इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से विनायक गिद्वानी नाम के युवक से हो गई. यह युवक बेराठी कॉलोनी में रहता था. युवक दिखने में जितना सहज और सरल दिख रहा था, उसकी मंशा उतनी ही ज्यादा खतरनाक थी. आरोपी ने नाबालिग लड़की को इंस्टाग्राम पर पहले दोस्ती के जाल में फंसाया, उसके बाद दोस्ती का फायदा उठाते हुए उसे मिलने के लिए बुलाया. युवक ने लड़की को एक होटल में आने को कहा. युवक ने वहां पर लड़की को कोल्ड ड्रिंक पीने को दी. कोल्ड ड्रिंक में उसने नशीला पदार्थ मिला दिया था. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद लड़की बेहोश हो गई.

शराब के नशे में किया दुष्कर्म

जब लड़की बेहोश हो गई, उसके बाद युवक ने उसके साथ शराब पीकर दुष्कर्म किया. इस मामले को लेकर नाबालिग का कहना है कि उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. उपनिरीक्षक थानां भंवरकुआं मनीषा ने कहा कि पुलिस ने दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement