scorecardresearch
 

इंदौरः SAF के जवान की पत्नी समेत चाकू से गोदकर हत्या, नाबालिग बेटी भी लापता

डबल मर्डर की ये वारदात इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. जहां छोटा बांगड़दा इलाके में मौजूद एक घर से एस.ए.एफ. के आरक्षक ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम के शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस दौरान मृतक दंपति की 17 वर्षीय बेटी भी कहीं लापता हो गई.

Advertisement
X
पुलिस अब कातिलों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है
पुलिस अब कातिलों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में मिली खून से सनी पति-पत्नी की लाश
  • बेरहमी से की गई पति-पत्नी की हत्या
  • वारदात के दौरान बंद थे सीसीटीवी कैमरे

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एस.ए.एफ. के एक जवान और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. उन दोनों की खून से सनी लाशें उनके घर से बरामद की गईं. मृतक एस.ए.एफ. की 15वीं बटालियन में आरक्षक के पद पर तैनात था. हैरानी की बात ये है कि कत्ल के बाद से ही मृतक की नाबालिग बेटी भी घर से लापता है. पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

डबल मर्डर की ये वारदात इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. जहां छोटा बांगड़दा इलाके में मौजूद एक घर से एस.ए.एफ. के आरक्षक ज्योति प्रसाद और उनकी पत्नी नीलम के शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस दौरान मृतक दंपति की 17 वर्षीय बेटी भी कहीं लापता हो गई. ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम को बेरहमी के साथ चाकू से गोदा गया. इस हत्याकांड का खुलासा गुरुवार की सुबह हुआ. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं मृतक की नाबालिग लड़की को भी तलाश किया जा रहा है. पुलिस इलाके में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य जानकारी जुटा रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

Advertisement

जानकारी के अनुसार उनका मकान दो भाग में बंटा है. एक में ज्योति के माता-पिता रहते हैं, जबकि दूसरे भाग में पुलिसकर्मी ज्योति प्रसाद अपनी पत्नी, 18 साल के बेटे और 17 साल की बेटी के साथ रहता था. बुधवार रात उनका बेटा दूसरे भाग में अपने दादा-दादी के साथ सो रहा था, जबकि बेटी ज्योति प्रसाद और नीलम के साथ घर में ही सो रही थी. गुरुवार की सुबह जब उनका बेटा उठकर अपने माता-पिता के घर में पहुंचा तो वहां उन दोनों की लाश देखकर चीख उठा.

उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर जमा हो गए. उन्होंने तत्काल पुलिस को कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे को सील कर दिया और आलाधिकारियों को सूचना दी. घर में ज्योति प्रसाद और नीलम की लाशें तो थीं. लेकिन 17 साल की बेटी गायब थी. 

आसपास के लोगों का कहना है कि शर्मा दंपति हर दिन सुबह जल्दी उठ जाया करते थे. लेकिन गुरुवार को दिन निकलने के बाद भी उनके घर का दरवाजा नहीं खुला. जब बेटा वहां पहुंचा तो उसी ने किसी तरह से दरवाजा खोला. आशंका है कि इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम दिया गया है. पुलिस सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस जांच में पता चला है कि हत्या के पहले घर में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी बंद कर दिया गया था. अब पुलिस बहार और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस उनके परिजनों और आसपास के लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को भी चिन्हित कर लिया है. जिन पर हत्या का शक है. पुलिस टीम दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.
 

 

Advertisement
Advertisement