scorecardresearch
 

MP: 10 लाख से अधिक के नकली नोटों के साथ 3 को पकड़ा, भिंड में छापी जा रही थी फेक करेंसी

मध्य प्रदेश के भिंड जिले (MP Bhind) में नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. इसके साथ ही पुलिस ने नकली नोट बनाने में प्रयुक्त प्रिंटर भी बरामद किया है. पुलिस को आरोपियों के पास से दस लाख पांच हजार के नकली नोट मिले हैं. आरोपियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
तीन आरोपी प्रिंटर और नकली नोट समेत गिरफ्तार. (Photo: Aajtak)
तीन आरोपी प्रिंटर और नकली नोट समेत गिरफ्तार. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दिया कार्रवाई को अंजाम
  • पुलिस ने मौके से एक प्रिंटर भी बरामद किया

मध्य प्रदेश के भिंड (MP Bhnid) जिले की पुलिस ने नकली नोट छापने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से दस लाख पांच हजार के नकली नोट समेत एक प्रिंटर बरामद हुआ है. पुलिस ने आरोपियों को अमायन इलाके के मडैयन नाका तिराहे से गिरफ्तार किया है. भिंड पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. 

Advertisement

तीन आरोपी प्रिंटर और नकली नोट समेत गिरफ्तार. (Photo: Aajtak)

पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लोग नकली नोट खपाने के उद्देश्य से अमायन इलाके के मडैयन नाका तिराहे के पास खड़े हैं. इस सूचना पर भिंड पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर जब गिर्राज ढाबे के पीछे संदेहियों को देखा तो कुछ लोग नोट गिन रहे थे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया और उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो दो हजार के नकली नोट बरामद किए.

प्रिंटर से छापकर पुराना जैसा कर देते थे नोट

तीन आरोपी प्रिंटर और नकली नोट समेत गिरफ्तार. (Photo: Aajtak)

पुलिस ने आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे प्रिंटर के सहारे नकली नोट छापने का काम कर रहे थे. ये आरोपी 30 हजार रुपये के बदले पांच लाख के नकली नोट बेचते थे. नोट खपाने के लिए उनके सहयोगी गुजरात भी जाते थे. नोट खपाने से पहले नोट को पुराने जैसा कर दिया जाता था, उस पर पेंसिल से कुछ लिखकर ऐसा बना दिया जाता था, जैसे यह नोट पहले भी कई बार चल चुका है.

Advertisement

पहले भी पकड़े जा चुके हैं आरोपी

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से कुल दस लाख पांच हजार के नकली नोट बरामद किए हैं. नकली नोट बनाने का काम भारोली इलाके के सड़ा गांव में किया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि ये आरोपी पहले भी नकली नोट बनाने के आरोप में पकड़े जा चुके हैं. एसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि पुलिस अब इनसे पूछताछ करके यह जानने का प्रयास कर रही है कि इन्होंने कितने नकली नोट खपाए हैं और इनके साथ और कौन-कौन नकली नोट के कारोबार में शामिल है.

Advertisement
Advertisement