scorecardresearch
 

MP: 'मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा...', गाना गाकर ASI ने खा ली सल्फास की गोलियां

मध्य प्रदेश के राजगढ़ (MP Rajgarh) जिले में करनवास थाने में पदस्थ ​ASI राजेन्द्र मालवीय ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि उन्हें एक महिला ब्लैकमेल कर रही थी. इससे परेशान होकर उन्होंने सुसाइड कर लिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement
X
महिला मित्र से परेशान पुलिसकर्मी ने खा लिया जहर.  (Representative image)
महिला मित्र से परेशान पुलिसकर्मी ने खा लिया जहर. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला मित्र से परेशान पुलिसकर्मी ने खा लिया जहर
  • दोनों की एक ही थाने में थी तैनाती, शुरू हुई जांच

मध्य प्रदेश राजगढ़ में सोशल मीडिया पर गाना गाते एक ASI का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में जिस ASI को गाना गाते देखा जा रहा है, उनका नाम राजेन्द्र मालवीय है. राजेन्द्र मालवीय ने एक महिला की ब्लैकमेलिंग ने परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो उनकी मौत से कुछ दिन पहले का है. ASI राजेन्द्र मालवीय को सिंगिंग का बहुत शौक था.

Advertisement

राजेंद्र की गांव की महिला से हो गई थी दोस्ती

वायरल वीडियो में राजेंद्र मालवीय मेरे नैना सावन भादों, फिर भी मेरा मन प्यासा... गाना गा रहे हैं, इसके बाद भी उन्होंने आत्महत्या के लिए सल्फास की गोलियां खाईं. ASI राजेन्द्र मालवीय के तीन बच्चे हैं. इनमें बड़ी बेटी 21 वर्षीय वैष्णवी, 12 वर्षीय भावेश व 10 वर्षीय जयस शामिल है. राजेन्द्र पिछले डेढ़ साल से ASI के पद पर करनवास थाने में थे. बताया जा रहा है कि राजेन्द्र मालवीय की कुछ दिनों पहले राजगढ़ में उन्हीं के गांव की रहने वाली एक महिला से दोस्ती हो गई थी. फिर यह दोस्ती धीरे धीरे गहरी होती गई. बताया जा रहा है कि महिला करनवास थाने में है. वह ASI राजेन्द्र मालवीय को बहुत दिनों से ब्लैकमेल कर रही थी.

भोपाल के अस्पताल में चल रहा था इलाज

Advertisement

इससे परेशान होकर ASI राजेन्द्र मालवीय ने 12 जनवरी को खाना खाने के दौरान सल्फास की दो गोली खाकर जान देने की कोशिश की. जब उनकी तबीयत खराब हो गई तो होटल संचालक ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद ASI को ब्यावरा के संजीवनी अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है. भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में 10 दिन तक इलाज के बाद LBS में भर्ती किया गया, जहां 28 जनवरी को ASI राजेन्द्र मालवीय की मौत हो गई.

'मौत के बाद महिला पर धाराएं बढ़ाएगी पुलिस'

sp राजगढ़ प्रदीप शर्मा के अनुसार, नरसिंहगढ़ की रहने वाली गीता मेवाड़े नाम की एक महिला ASI राजेन्द्र मालवीय को ब्लैकमेल कर परेशान कर रही थी. इससे परेशान होकर ASI ने जहर खा लिया था. पुलिस ने ASI राजेन्द्र मालवीय को ब्लैकमेल करने वाली महिला गीता मेवाड़े पर धारा 384 के तहत करनवास थाने में मामला दर्ज किया था, लेकिन उस समय महिला की थाने से जमानत हो गई थी. अब ASI की मौत के बाद मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाते हुए पुलिस महिला को गिरफ्तार करेगी.

Advertisement
Advertisement