scorecardresearch
 

MP: लैब की खिड़की तोड़ टैंक भेदी तोप के 3 गोले चुरा ले गए चोर, कबाड़ी अरेस्ट

पुलिस में शिकायत हुई थी कि लांग प्रूफ रेंज से कोई शख्स तोप के 3 गोले चुराकर ले गया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस भी हैरान हो गई, क्योंकि लांग प्रूफ रेंज में देश की दो सबसे शक्तिशाली तोपों सारंग और धनुष की टेस्टिंग होती है और यहां सेना का कड़ा पहरा रहता है.

Advertisement
X
टैंक भेदी तोप का गोला चोरी
टैंक भेदी तोप का गोला चोरी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमपी में टैंक भेदी तोप का गोला चोरी
  • मामले में एक कबाड़ी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में लांग प्रूफ रेंज से टैंक भेदी बमों के चोरी होने के मामले में जबलपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में एक कबाड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इस चोरी के पीछे कबाड़ियों के संगठित गिरोह का हाथ है.  

Advertisement

दरअसल, 24 फरवरी को पुलिस में शिकायत हुई थी कि लांग प्रूफ रेंज से कोई शख्स तोप के 3 गोले चुराकर ले गया है. यह सूचना मिलते ही पुलिस भी हैरान हो गई, क्योंकि लांग प्रूफ रेंज में देश की दो सबसे शक्तिशाली तोपों सारंग और धनुष की टेस्टिंग होती है और यहां सेना का कड़ा पहरा रहता है. ऐसे में यहां से तोप के गोले चोरी होने की खबर को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की. 

एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल ने बताया कि जांच में सामने आया है कि चोर लैब में बनी खिड़की की ग्रिल तोड़कर तोप के 3 गोले चुराकर ले गए थे. इसके बाद चोरी करने वाले शख्स ने 3 टैंक भेदी बमों के उपकरणों से टंगस्टन पेनिट्रेटर नाम का उपकरण निकाल लिया था और इसे कबाड़ में बेच दिया.

Advertisement

कबाड़ में धातु के खोल की अच्छी कीमत मिल जाती है. एडिशनल एसपी संजय अग्रवाल के मुताबिक मामले में एक शख्स को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां हो सकती है. क्योंकि टैंक भेदी तोपों के गोले से जो टंगस्टन पेनिट्रेटर निकाला गया है वो कोई जानकर ही कर सकता है. 

फिलहाल मामले में पुलिस और सेना के अलावा रक्षा मंत्रालय की भी नज़र है. आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासा हो सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement