scorecardresearch
 

MP: रेलवे के इतिहास में पहला मामला, 'किडनैप' बच्ची को बचाने को 240 KM बिना रुके दौड़ी ट्रेन

ललितपुर में एक महिला ने आरपीएफ को बताया था कि एक पुरुष उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया है. जिसे उसने ट्रेन में चढ़ते देखा है. सूचना मिलते ही ललितपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गए.

Advertisement
X
बरामद की गई बच्ची
बरामद की गई बच्ची
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिना रुके 240 किमी दौड़ी ट्रेन
  • 'किडनैप' हुई बच्ची को बचाया गया

भारतीय रेलवे के इतिहास में ऐसा पहला मामला सामने आया है, जहां एक किडनैप हुई बच्ची को सकुशल बचाने के लिए रेलवे ने एक ट्रेन को किसी भी स्टेशन पर बिना रोके 240 किलोमीटर तक दौड़ाया और अंत में बच्ची को सकुशल बरामद किया.

Advertisement

किसी फिल्मी कहानी की तरह लगने वाली ये घटना दरअसल हकीकत में देखने को मिली है. जब उत्तर प्रदेश के ललितपुर से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक रेलवे ने करीब 240 किलोमीटर तक एक ट्रेन को बिना किसी स्टेशन पर रोके एक बच्ची को सकुशल बरामद किया है.

दरअसल, ललितपुर में एक महिला ने आरपीएफ को बताया था कि एक पुरुष उसकी बेटी को जबरन अपने साथ ले गया है. जिसे उसने ट्रेन में चढ़ते देखा है. सूचना मिलते ही ललितपुर स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज देखे गए, जिसमें महिला ने बच्ची की पहचान कर ली. फुटेज के आधार पर पता चला कि बच्ची को लेकर जो शख्स दिख रहा है वह राप्तीसागर एक्सप्रेस पर चढ़ा है.

इसके तुरंत बाद फैसला किया जाता है कि ट्रेन को भोपाल तक बिना रुके जाने दिया जाए. इसकी जानकारी तुरंत भोपाल आरपीएफ को भेजी गई. इस बीच पड़ने वाले किसी भी स्टेशन पर ट्रेन को नहीं रोका गया. ट्रेन जब भोपाल पहुंचने ही वाली थी तो प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ और जीआरपी ने घेराबंदी कर दी.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

प्लेटफार्म के दोनों तरफ जवानों को खड़ा कर दिया गया और जैसे ही ट्रेन रुकी सभी जवानों ने एक साथ ट्रेन के कोच के अंदर धावा बोल दिया. इसके बाद ट्रेन की तलाशी शुरू हुई तो कोच नंबर S2 में बताए गए हुलिए वाला एक शख्स गुलाबी कलर की ड्रेस पहने एक बच्ची के साथ बैठा मिला.

जांच में सामने आई ये बात

इसके बाद आरपीएफ ने उस शख्स और बच्ची को ट्रेन से नीचे उतारा और उन्हें जीआरपी के हवाले कर दिया. पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है और यह बच्ची उसकी अपनी बेटी है. जांच में सामने आया कि पत्नी से अनबन के चलते अपनी बेटी को लेकर ट्रेन में बैठ गया था.

हालांकि इसके बाद पति-पत्नी के बीच ललितपुर पहुंचने पर सुलह करवा दी गई. वहीं भारतीय रेलवे के इतिहास में यह पहला ऐसा मामला बताया जा रहा है जिसमें एक ट्रेन को बिना रुके इतनी दूर तक एक बच्ची को सकुशल बरामद करने के लिए दौड़ाया गया.

 

Advertisement
Advertisement