scorecardresearch
 

Kanpur: एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या, 4 घंटे तक शव को कार में लेकर घूमते रहे आरोपी

कानुपर में एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की एमएससी की छात्रा थी, एकतरफा प्यार में उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement
X
एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एमएससी की छात्रा को मौत के घाट उतारा
  • एकतरफा प्यार में ली लड़की की जान
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानुपर में एक छात्रा की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की एमएससी की छात्रा थी, एकतरफा प्यार में उसके साथ पढ़ने वाले छात्र ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोमनाथ नाम का छात्र लड़की से एकतरफा प्यार करता था और उसका पिता भी पुलिस विभाग में काम करते हैं. आरोपी ने पहले लड़की को जूस में नशीली गोलियां खिलाईं फिर उसका गला घोंट दिया.

एकतरफा प्यार में छात्रा की हत्या

यह मामला 29 दिसंबर का बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीसरा आरोपी फरार है. पुलिस ने बताया कि छात्र ने पहले लड़की से अपने प्रेम का इजहार किया और लड़की ने मना कर दिया. इससे नाराज होकर लड़के ने साजिश रची और 29 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया फिर झांसा देकर लड़की को अपनी कार में बैठा लिया.

Advertisement

लड़की को झांसा देकर कार में बैठाया 

आरोप है कि लड़के ने लड़की को नशे की गोलियां खिंला दी और वो बेहोश हो गई. फिर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा का गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपियों ने छात्रा के हाथ, पैर तार से बांध दिए थे. जिससे वो होश में आकर कोई विरोध न कर सके. हत्या करने के बाद हत्यारे लगभग चार घंटे तक छात्रा के शव को लेकर अपनी कार में सड़को पर घूमते रहे. इस दौरान बीच में कई जगह पुलिस भी मिली. रात  के समय उन्होंने शव को सीओडी पुल के नीचे फेंक दिया और फरार हो गए.

चार घंटे तक शव को लेकर घूमते रहे आरोपी 

वहीं जब छात्रा शाम 8 बजे तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे फोन किया तो किसी अनजान शख्स ने फोन उठाकर छात्रा के परिजनों को जानकारी दी कि उनकी बेटी बेहोशी की हालत में सीओडी पुल के नीचे पड़ी हुई है. सूचना मिलते ही छात्रा के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे लेकर अस्पताल ले गए. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गई.  

पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया एक फरार
 
इस मामले पर डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार का कहना है कि रेल बाजार की रहने वाली एमएससी छात्रा बुधवार सुबह कॉलेज जाने के लिए निकली थी. जिसके बाद लापता हो गई, सीओडी पुल के पास छात्रा का शव रात नौ बजे पड़ा मिला था. परिवार ने शक के आधार पर रेल बाजार में रहने वाले सोमनाथ गौतम के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने सोमनाथ गौतम हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमे दो साथी के नाम प्रकाश में आए. सत्यम मौर्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभी एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement