लखनऊ में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी युवक को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की जानकारी सामने आई है. जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद नाम के युवक को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में लिया था. हालांकि हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ के आलमबाग में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर नरेंद्र ने अतीक अहमद पर 5 लाख रुपयों की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल के लिए अतीक अहमद को हिरासत में लिया था.
डीसीपी सेंट्रल सोमेन वर्मा के मुताबिक नरेंद्र, जोकि प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है, का अतीक अहमद से जमीन को बेचने के लिए सौदा हुआ था. जमीन बिक जाने के बाद अतीक को अपना हिस्सा दे दिया गया था. जिसके बाद से वह नरेंद्र से 5 लाख की रंगदारी की मांग कर रहा था.
सोमेन वर्मा ने बताया कि अतीक का कहना है नरेंद्र ने फर्जी तरीके से जमीन बेची और पैसा नहीं दिया है और उसके साथ धोखाधड़ी की गई है. इसकी एवज में नरेंद्र की तरफ से और अतीक की तरफ से दोनों की तरफ से एक-दूसरे के खिलाफ हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि दोनों को छोड़ दिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.