scorecardresearch
 

मर्डर मिस्ट्री में नया खुलासा: पति-पत्नी बनकर आफताब-श्रद्धा ने लिया था फ्लैट

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में मुंबई कनेक्शन की जांच जारी है. इस बीच पता चला है कि मुंबई में किराये पर फ्लैट लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था. फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर के मुताबिक, दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था, दोनों बिल्डिंग के नीचे भी लड़ते रहते थे.

Advertisement
X
आफताब और श्रद्धा (फाइल फोटो)
आफताब और श्रद्धा (फाइल फोटो)

श्रद्धा मर्डर केस में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस हत्याकांड के तार मुंबई से भी जुड़े हैं, जिसको सुलझाने की कोशिश पुलिस कर रही है. मुंबई के वसई इलाके के रीगल अपार्टमेंट में आफताब और श्रद्धा किराये पर रहते थे. साल 2020 से 2021 तक श्रद्धा और आफताब रीगल अपार्टमेंट के 302 नंबर फ्लैट में रहे.

Advertisement

फ़्लैट को किराये पर लेते समय आफताब और श्रद्धा ने खुद को पति-पत्नी बताकर रेंट एग्रिमेंट बनवाया था. फ्लैट मालिक जयश्री पाटकर के मुताबिक, आफताब और श्रद्धा ने उनके एजेंट से यह कहा कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यहां रहने आएंगे और दोनों पति-पत्नी हैं.

अक्सर दोनों के बीच होती थी लड़ाई

साथ ही फ्लैट की मालिक जयश्री पाटकर ने यह भी बताया कि वो कभी आफताब और श्रद्धा से नहीं मिली थी, उनके किराये के एग्रिमेंट का सारा काम उनके रियल एस्टेट एजेंट ने ही किया था, मगर फ्लैट की मालिक जयश्री पाटकर के अनुसार, उनको यह पता चला था कि दोनों अक्सर लड़ते थे और दोनों के बीच बहुत झगड़ा होता था.

जयश्री पाटकर के अनुसार, दोनों के बीच लड़ाई घर में तो होती ही थी साथ ही बिल्डिंग के नीचे भी दोनों कई बार झगड़ा करते थे, यह बात मुझे सोसाइटी के लोगों से पता चली थी. आफताब और श्रद्धा के बीच झगड़ा इतना होता था कि आसपास के लोगों तक भी आवाज पहुंचती थी.

Advertisement

वहीं रीगल कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के सचिव दिलीप सावंत के मुताबिक, उनको जो रेंट एग्रिमेंट की कॉपी दी गई थी, उसमें अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक 11 महीने के लिए किराए पर फ्लैट दिया दिया गया था और उस समय जमा किए एग्रिमेंट में आफ़ताब और श्रद्धा ने अपने आपको शादीशुदा लिखा था.

चैट रिट्रीव करने में जुटी दिल्ली पुलिस

इस बीच श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है. आफताब, श्रद्धा और इनके दोस्तों की चैट्स को रिट्रीव करने में दिल्ली पुलिस जुटी है. कत्ल के दिनों के दौरान की चैट रिट्रीव की जा रही है. पुलिस ने अलग-अलग मैसेजिंग ऐप्स को चिट्ठी लिखकर चैट की डिटेल्स की जानकारी मांगी है.

श्रद्धा, आफताब के फोन की पास्ट लोकेशन का पता लगाने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को लिखा जाएगा. 18 कई कत्ल के दिन से पहले और बाद की लोकेशन की जानकारी ली जाएगी. आफताब ने इंटरनेट पर क्या-क्या सर्च किया है उसकी हिस्ट्री जानने के लिए गूगल को भी चिट्ठी दिल्ली पुलिस लिख सकती है.

पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा है आफताब

आफताब ने अपने चेहरे पर कई किस्म के नकाब लगा रखे हैं और उन नकाबों के जरिए वो सच्चाई छिपाने की कोशिश कर रहा है. वो दिल्ली पुलिस को तरह-तरह की वजहें बताकर बरगलाने में लगा है. कभी वो पुलिस को ये बताता है कि श्रद्धा शादी के लिए दबाव डाल रही थी. कभी वो पुलिस को ये बताता है कि श्रद्धा उस पर शक कर रही थी. कभी वो पुलिस को ये बताता है कि पैसे की किल्लत के चलते उनके बीच झगड़ा हुआ.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement