scorecardresearch
 

मुंबई के होटल में हाई प्रोफाइल वैश्यावृति रैकेट का भंडाफोड़, मॉडल गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को जुहू के एक लग्जरी होटल से 32 साल की मॉडल को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह मॉडल सेक्स रैकेट चला रही थी, जिसमें टीवी के एक्टर और मॉडल शामिल थे.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मॉडल चला रही थी सेक्स रैकेट
  • फेमस एक्टर को बचाया गया

मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 32 साल की एक मॉडल को गिरफ्तार किया है. मॉडल का नाम ईशा खान बताया जा रहा है. क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह मॉडल सेक्स रैकेट चला रही थी, जिसमें टीवी के एक्टर और मॉडल शामिल थे. बुधवार की दोपहर जुहू के एक लग्जरी होटल में रेड की गई थी जिसके बाद ये गिरफ्तारी की गई.

Advertisement

रेड के दौरान एक टीवी एक्टर और मॉडल को वहां से निकाला गया. बताया जा रहा है कि ये टीवी एक्टर और मॉडल एक जाने-माने चैनल के साथ काम कर चुके हैं और साबुन के विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं. आरोपी महिला ने इन दोनों लोगों के लिए 4 लाख रुपये की डील की थी.

पुलिस के मुताबिक, यूनिट 7 के अधिकारियों को टिप मिली थी कि ईशा खान नाम की मॉडल हाई प्रोफाइल वैश्यावृति रैकेट चला रही हैं. इस रैकेट में वह टीवी एक्टर्स और मॉडल्स को कस्टमर्स के पास भेजती थी. ऐसे में पुलिस ने एक नकली कस्टमर को आरोपी मॉडल के पास भेजा था, जिससे उनसे 4 लाख रुपये मांगे थे. 

CISF के जवान ने सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोका! यूजर्स ने की तारीफ 

कुछ मीटिंग्स के बाद आरोपी मॉडल ने नकली कस्टमर को जुहू के एक थ्री स्टार होटल में आने के लिए कहा. ऐसे में क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अपना जाल पहले ही बिछा लिया था. जैसे ही मॉडल, दो महिलाओं को लेकर पहुंची उसे पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी महिला पर आईपीसी की धाराएं और अनैतिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के प्रावधान लगाए गए हैं. सांता क्रूज की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

वैसे यह पहली बार नहीं है जब एक्टर या मॉडल से जुड़े किसी वैश्यावृति रैकेट का भंडाफोड़ हुआ हो. इससे पहले भी एक एक्ट्रेस पर आरोप लगा था और उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement