मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी के मामले में बॉलीवुड किंग खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी. अब आर्यन खान को कम से कम तीन दिन और जेल में रहना पड़ेगा. शुक्रवार को इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक पेंच फंसा दिया था. जिसकी वजह से आर्यन खान को जमानत नहीं मिल सकी. मजिस्ट्रेट ने उनकी तीनों जमानत याचिकाएं खारिज कर दी. अब अगले सप्ताह सेशन कोर्ट में उनकी जमानत को लेकर सुनवाई हो सकती है.
मुंबई की किला कोर्ट में शुक्रवार को आर्यन खान समेत 8 आरोपियों की जमानत पर सुनवाई हुई. इसी दौरान एनसीबी की टीम ने आर्यन समेत सभी आरोपियों को ऑर्थर रोड जेल भेज दिया था. कोर्ट में एनसीबी और आर्यन खान के वकीलों की जिरह और दलीलें सुनने के बाद मजिस्ट्रेट ने उन सबकी जमानत याचिकाएं खारिज कर दी.
जानकारी के मुताबिक अब आर्यन खान के वकील को इस मामले में सेशन कोर्ट में अपील करनी होगी. लेकिन शनिवार और रविवार को कोर्ट में अवकाश रहेगा, लिहाजा अब जो भी कार्रवाई इस मामले में हो सकती है, वो सोमवार को ही होगी. इससे पहले आजतक को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम आर्यन के वकील मानशिंदे की टीम करीब 5 बजे सेशन कोर्ट पहुंच गई थी. लेकिन वहां जमानत याचिका दाखिल हो पाई या नहीं ये पता नहीं चल सका है.
इसे भी पढ़ें--- NCB ने फंसाया ये पेंच जिसके चलते आर्यन को नहीं मिल पाई बेल, अब जेल में ही कटेगी रात
अब अगर आर्यन खान की तरफ से आज जमानत याचिका दाखिल ही नहीं हो सकी तो सोमवार को उस पर सुनवाई कैसे मुमकिन है. यानी मतलब साफ है कि अगर शुक्रवार को सेशन कोर्ट में आर्यन के वकील जमानत याचिका दाखिल ही नहीं कर सके हैं तो अब सोमवार को पहले उनकी तरफ से सेशन जज की अदालत में बेल एप्लीकेशन लगाई जाएगी. जिस पर सुनवाई उसी दिन मुमकिन नहीं लगती.
लिहाजा ऐसे हाल में आर्यन की जमानत याचिका पर मंगलवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हो सकती है. अगर उस दिन अदालत ने उनकी जमानत याचिका मंजूर कर ली. तो उसी दिन जेल से उनकी रिहाई भी शायद ही हो सके. लेकिन मंगलवार को बेल मिल जाने पर बुधवार तक आर्यन जेल से बाहर आ सकते हैं.
लेकिन सेशन कोर्ट ने अगर एनसीबी के किसी ग्राउंड पर आर्यन की जमानत नामंजूर कर दी तो उन्हें आगे भी कुछ दिन जेल में बिताने पड़ सकते हैं. आपको बता दें कि किला कोर्ट में भी आर्यन के वकील ने खूब जिरह की और दलीलें पेश की. लेकिन एनसीबी की टीम ने वहां पेंच फंसाकर उनके लिए परेशानी खड़ी कर दी. अब अगले हफ्ते सेशन कोर्ट क्या फैसला लेगी. इसी पर सबकी निगाहें लगी हैं.