मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में भले ही मंगलवार को आर्यन खान की जमानत नहीं हो पाई, लेकिन इसी मामले से जुड़े दो आरोपियों की जमानत एनडीपीएस ने मंजूर कर ली. इस मामले में अविन साहू और मनीष रागड़िया पहले ऐसे दो आरोपी हैं, जिन्हें जमानत मिली है.
मुंबई से गोवा जा रहे लग्जरी क्रूज पर ड्रग्स पार्टी की सूचना मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने वहां छापेमारी की थी. इस दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था. सभी आरोपी तभी से जेल में बंद हैं. उनकी जमानत लोअर कोर्ट, सेशन कोर्ट से खारिज हो चुकी है.
इसी के बाद अब मंगलवार को एनडीपीएस कोर्ट में सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई जिसमें अविन साहू और मनीष राजगड़िया को जमानत दे दी गई. वे दोनों पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें 2 अक्टूबर के बाद अब जमानत मिली है. वे दोनों ही ओडिशा के रहने वाले हैं.
इसे भी पढ़ें--- मुंबई क्रूज ड्रग्स केसः धोखाधड़ी के मामले में किरण गोसावी को गिरफ्तार करने यूपी पहुंची पुणे पुलिस
गौरतलब है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने मनीष राजगड़िया को 2.4 ग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अब माना जा रहा है कि अन्य आरोपियों को भी हाई कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है.