मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विवादित गवाह किरण गोसावी को गिरफ्तार करने के लिए पुणे पुलिस की दो टीम उत्तर प्रदेश पहुंच चुकी हैं. आरोपी किरण गोसावी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. उसी एक मामले में पुलिस को उसकी तलाश है.
जानकारी के मुताबिक पुणे पुलिस की दो विशेष टीम महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश आई हैं. जो किरण गोसावी को शिद्दत से तलाश कर रही हैं. गोसावी के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया था. जिसके मुताबिक पुणे पुलिस ने पुष्टि की है कि गोसावी की आखिरी मोबाइल लोकेशन यूपी के फतेहपुर में थी.
आपको बता दें कि किरण गोसावी पुणे के फरसखाना थाने में धोखाधड़ी मामले का आरोपी है. यह मामला साल 2018 का है. उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी है. इस मामले में वो फरार चल रहा था. उसे गिरफ्तार करने के लिए पुणे पुलिस की 2 टीम यूपी आई हैं.
इसे भी पढ़ें--- रिया केस का जिक्र, शाहरुख की मैनेजर पर निशाना... NCB की HC में दलील, क्यों नहीं मिलनी चाहिए आर्यन को बेल?
बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाला किरण गोसावी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए गले की फांस बन गया है. एनसीबी के विटनेस किरण गोसावी के खिलाफ पुणे और अन्य कुछ शहरों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. इस वक्त वो फरार है. उसके साथी शेरबानों कुरैशी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुणे पुलिस के मुताबिक, साल 2018 में किरण गोसावी और शेरबानो कुरैशी ने पुणे के चिन्मय देशमुख नाम के एक युवक को मलेशिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. और इसी झांसे में लेकर उससे 3 लाख रुपये ठग लिए थे. 2018 में ही किरण गोसावी के खिलाफ पुणे के फरसखाना पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था.
इसी मामले में पुणे पुलिस ने शेरबानो कुरैशी को मुंबई से गिरफ्तार किया है. अब किरण गोसावी की तलाश में ही पुणे पुलिस की दो टीम यूपी आई हैं. इसी मामले में गोसावी के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस की वजह से देश के सभी एयरपोर्ट्स अलर्ट पर है और किरण गोसावी देश के बाहर नहीं जा सकता.