scorecardresearch
 

मुंबई क्रूज पार्टी: '1800 में से 8 को पकड़ा, कुछ तो मिला होगा,' NCB DG ने दी ऑपरेशन की डिटेल

मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में होने वाली ड्रग्स पार्टी के मामले में एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 8 लोगों से पूछताछ कर रही है. इस बीच एनसीबी के डीजी एसएन प्रधान का कहना है कि 1800 लोगों में से 8 को पकड़ा है तो उनके पास कुछ तो होगा.

Advertisement
X
समंदर के बीच ड्रग्स पार्टी पर NCB का शिकंजा
समंदर के बीच ड्रग्स पार्टी पर NCB का शिकंजा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • क्रूज में होनी थी ड्रग्स पार्टी
  • 8 लोगों से पूछताछ जारी

Mumbai Cruise Drugs Case: मुंबई से गोवा जा रही क्रूज में शनिवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारकर यहां से ड्रग्स बरामद की है. एनसीबी को इस क्रूज में ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) होने की सूचना मिली थी. इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन (Aryan Khan) समेत 8 लोगों से पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

इन लोगों से पूछताछ के बीच एनसीबी के महानिदेशक एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने बताया, 'क्रूज पर ड्रग्स पार्टी को लेकर हमें 15 दिन पहले सूचना मिल गई थी, जिसके बाद हमने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.' उन्होंने बताया कि एनसीबी के 22 अधिकारी यात्री बनकर क्रूज पर गए थे. उन्होंने कहा, '1800 लोगों में से 8 लोगों को पकड़ा गया है तो जाहिर सी बात है कि उनके पास से कुछ तो मिला होगा.' उन्होंने कहा कि इस मामले में जिसका रोल भी सामने आएगा, उससे पूछताछ की जाएगी.

किन-किन से हो रही है पूछताछ?

1. मुनमुन धमेचा
2. नुपुर सारिका
3. इस्मित सिंह
4. मोहक जायसवाल
5. विक्रांत छोकर
6. गोमित चोपड़ा
7. आर्यन खान
8. अरबाज मर्चेंट

कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी...

एनसीबी से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि किसी को भी गिरफ्तार करने से पहले उसका बयान दर्ज किया जाता है. इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत सभी आठों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ये भी बताया जा रहा है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है उनमें से कुछ लोगों के पास नशीले पदार्थ भी मिले हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement