बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) इन दिनों चर्चा में है. लेकिन मुंबई में ही एक दूसरे केस को लेकर एनसीबी को निराशा हाथ लगी है. तय वक्त पर चार्जशीट दाखिल ना कर पाने के कारण एक ड्रग्स केस में आरोपी को बेल मिल गई. शनिवार को अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर ये बेल दी.
दरअसल, मुंबई के अंधेरी के रहने वाले शिवम पीयूष एक ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की पकड़ में आए थे. शिवम पर NDPS एक्ट के तहत चार केस दर्ज किए गए थे. लेकिन एनसीबी तय वक्त पर चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई और जज की ओर से एक लाख रुपये के मुचलके पर बेल दे दी गई.
शिवम के वकील एयाज खान का कहना है कि तीन केस में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए वक्त मांगा था, जबकि चौथे केस में 180 दिन के बाद चार्जशीट दाखिल की थी. लेकिन हमने उससे पहले ही बेल की एप्लिकेशन दी थी. वकील के मुताबिक, एनसीबी ने जो तर्क दिए उससे जज संतुष्ट नहीं हुए. कई बयान मेल नहीं खाते थे, एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि कोरोना और दूसरे केसों में बिजी होने का हवाला दिया गया.
आपको बता दें कि एनसीबी ने इस मामले में मार्च में गिरफ्तारी की थी और ड्रग्स की हजारों डोज़ जब्त की थीं. अंधेरी में छापेमारी के दौरान एनसीबी को ये कामयाबी मिली थी. जानकारी के मुताबिक, ये ड्रग्स यूके, सिंगापुर, आयरलैंड जैसे देशों से लाए जा रहे थे और वहां भेजे भी जा रहे थे.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से इतर एनसीबी की टीम अभी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन के मसले पर जांच कर रही है. यही कारण है कि पिछले काफी दिनों से एनसीबी देशभर में सुर्खियों में बनी हुई है.