scorecardresearch
 

मुंबई: तय वक्त पर चार्जशीट नहीं दाखिल कर पाया NCB, ड्रग्स केस के आरोपी को मिली जमानत

सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले को सुलझा रही एनसीबी एक बार फिर सुर्खियों में है. ड्रग्स से ही जुड़े एक केस में एनसीबी तय वक्त पर चार्जशीट जमा नहीं कर पाई.

Advertisement
X
लंबे वक्त से सुर्खियों में है एनसीबी!
लंबे वक्त से सुर्खियों में है एनसीबी!
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार्जशीट दायर करने में एनसीबी की नाकामी
  • कोर्ट ने दी आरोपी को शर्तिया जमानत

बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन के केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(NCB) इन दिनों चर्चा में है. लेकिन मुंबई में ही एक दूसरे केस को लेकर एनसीबी को निराशा हाथ लगी है. तय वक्त पर चार्जशीट दाखिल ना कर पाने के कारण एक ड्रग्स केस में आरोपी को बेल मिल गई. शनिवार को अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर ये बेल दी.

Advertisement

दरअसल, मुंबई के अंधेरी के रहने वाले शिवम पीयूष एक ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी की पकड़ में आए थे. शिवम पर NDPS एक्ट के तहत चार केस दर्ज किए गए थे. लेकिन एनसीबी तय वक्त पर चार्जशीट दाखिल नहीं कर पाई और जज की ओर से एक लाख रुपये के मुचलके पर बेल दे दी गई. 

शिवम के वकील एयाज खान का कहना है कि तीन केस में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए वक्त मांगा था, जबकि चौथे केस में 180 दिन के बाद चार्जशीट दाखिल की थी. लेकिन हमने उससे पहले ही बेल की एप्लिकेशन दी थी. वकील के मुताबिक, एनसीबी ने जो तर्क दिए उससे जज संतुष्ट नहीं हुए. कई बयान मेल नहीं खाते थे, एनसीबी ने अपने बयान में कहा कि कोरोना और दूसरे केसों में बिजी होने का हवाला दिया गया.

Advertisement

आपको बता दें कि एनसीबी ने इस मामले में मार्च में गिरफ्तारी की थी और ड्रग्स की हजारों डोज़ जब्त की थीं. अंधेरी में छापेमारी के दौरान एनसीबी को ये कामयाबी मिली थी. जानकारी के मुताबिक, ये ड्रग्स यूके, सिंगापुर, आयरलैंड जैसे देशों से लाए जा रहे थे और वहां भेजे भी जा रहे थे. 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से इतर एनसीबी की टीम अभी बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन के मसले पर जांच कर रही है. यही कारण है कि पिछले काफी दिनों से एनसीबी देशभर में सुर्खियों में बनी हुई है. 


 

Advertisement
Advertisement