scorecardresearch
 

मुंबईः महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के आरोप में BMC अधिकारी गिरफ्तार

आरोपी अधिकारी की पहचान प्रकाश सेबल के रूप में हुई है. पीड़िता आरोपी की जूनियर सहकर्मी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि महिला जूनियर सहकर्मी ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में 3 मार्च को शिकायत दर्ज कराई.

Advertisement
X
पुलिस आरोपी प्रकाश सेबल को अब कोर्ट में पेश करेगी
पुलिस आरोपी प्रकाश सेबल को अब कोर्ट में पेश करेगी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीएमसी में एक विभाग का प्रमुख है आरोपी अधिकारी
  • कई महिला कर्मचारियों से कर चुका है छेड़छाड़
  • आरोपी अधिकारी को अब कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

बीएमसी (BMC) के एक अधिकारी को महिला कर्मचारी के साथ छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया. महिला की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अधिकारी बीएमसी के जी नॉर्थ वार्ड कार्यालय में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट का हेड है. पता चला है कि आरोपी बीएमसी अधिकारी के खिलाफ ऐसी ही कुछ और शिकायतें भी हैं, जिनकी विभागीय जांच चल रही है.  

Advertisement

आरोपी अधिकारी की पहचान प्रकाश सेबल के रूप में हुई है. पीड़िता आरोपी की जूनियर सहकर्मी है. मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रणय अशोक ने बताया कि महिला जूनियर सहकर्मी ने शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में 3 मार्च को शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज की और गुरुवार को आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक प्रकाश सेबल ने 3 मार्च को महिला सहकर्मी को अपने केबिन में बुलाया. इसके बाद उसने उसे अनुचित तरीके से छुआ. महिला कर्मी तुरंत उसके केबिन से बाहर चली गई और सीधे शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई.

प्राथमिक जांच में पाया गया है कि आरोपी सेबल के खिलाफ इस तरह की शिकायतें हैं, जो उसके कार्यालय में काम करनेवाली अन्य महिला सहकर्मियों ने दी हैं. लेकिन वे सभी मामले पूछताछ और जांच के नाम पर बीएमसी में लंबित हैं. बीएमसी ने अभी तक सेबल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

Advertisement

अब आरोपी को इस मामले में शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अगर सेबल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए और महिलाएं आगे आती हैं तो वे उसके खिलाफ नए मामले भी दर्ज करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement