मुंबई के मेघवाड़ी थाने में एक महिला पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला के अनुसार एक आरोपी ने शादी का झांसा देकर अधिकारी से कथित तौर पर रेप किया जबकि दो अन्य आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल किया. महिला की तस्वीरों के आधार पर आरोपी ब्लैकमेल कर रहे थे.
मेघवाड़ी थाने में महिला पुलिस अधिकारी ने रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज कराया है. हालांकि, अपराध (रेप) का अधिकार क्षेत्र पवई क्षेत्र में था, ऐसे में मेघवाड़ी में एक जीरो एफआईआर दर्ज की गई और पवई पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दी गई. मामले पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर हमने तीन आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 384, 328, 120बी, 500, 504, 506, 509 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
Maharashtra: FIR registered at Mumbai's Meghwadi Police Station against 3 people for allegedly raping a female assistant police inspector
— ANI (@ANI) June 14, 2021
"Main accused raped her on pretext of marriage. He recorded the act to blackmail her &made his 2 friends to rape her," a police officer says
मेघवाड़ी थाने के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 11 जून को एपीआई स्तर की एक महिला अधिकारी ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसमें हमने जीरो एफआईआर के तहत मामला मामला दर्ज कर पवई थाने में स्थानांतरित कर दिया.
इसे भी क्लिक करें --- क्या 'धोखेबाज़' खुद गर्लफ्रेंड के धोखे का शिकार हो गया? जानिए मेहुल चोकसी का पूरा सच
पुलिस ने बताया कि महिला अधिकारी और मुख्य आरोपी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए. जिसके बाद दोनों में काफी गहरी दोस्ती हो गई और कुछ दिनों की दोस्ती के बाद आरोपी पीड़ित महिला से मिलने पवई इलाके में आया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोपी ने अपने मोबाइल में महिला की फोटो भी खींच ली.
मुख्य आरोपी ने दो अन्य लोगों के साथ तस्वीरों के आधार पर महिला पुलिस अधिकारी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. बाद में महिला अधिकारी ने एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया. बताया जा रहा है कि आरोपी औरंगाबाद का रहने वाला है. वहीं इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.