scorecardresearch
 

मुंबई: लग्जरी क्रूज में ड्रग्स पार्टी पर NCB का छापा, 8 लोग गिरफ्तार

एनसीबी की एक टीम ने ड्रग पार्टी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी को जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक शिप में ड्रग पार्टी होने वाली है. उस इनपुट के आधार पर एनसीबी के कुछ ऑफिसर यात्री बन शिप में सवार हो गए.

Advertisement
X
मुंबई टू गोवा शिप पर NCB का सीक्रेट ऑपरेशन ( सांकेतिक फोटो)
मुंबई टू गोवा शिप पर NCB का सीक्रेट ऑपरेशन ( सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिप पर ड्रग पार्टी, एनसीबी का ऑपरेशन
  • ड्रग पार्टी में यात्री बन शामिल ऑफिसर
  • 8 लोगों को किया गया है गिरफ्तार

एनसीबी की एक टीम ने ड्रग पार्टी के दौरान बड़ी कार्रवाई की है. एजेंसी को जानकारी मिली थी कि मुंबई से गोवा जाने वाले एक शिप में ड्रग पार्टी होने वाली है. उस इनपुट के आधार पर एनसीबी के कुछ ऑफिसर यात्री बन शिप में सवार हो गए और सात घंटे से अधिक समय तक एनसीबी का ये ऑपरेशन जारी रहा. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

शिप पर ड्रग पार्टी, एनसीबी का ऑपरेशन

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है. वे अपनी टीम के साथ मुंबई में उस शिप पर सवार हो गए थे. लेकिन जब क्रूज बीच समुद्र में पहुंचा, वहां ड्रग पार्टी का आयोजन शुरू हो गया. उस पार्टी में बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होता देखा गया. बस उसी वक्त से एनसीबी की टीम भी एक्शन में आ गई और उन्होंने अपना सीक्रेट ऑपरेशन शुरू कर दिया. अब क्योंकि टीम यात्री बन गई थी, ऐसे में किसी को उस कार्रवाई की भनक नहीं लगी और तमाम आरोपियों को भी रंगे हाथों पकड़ने में मदद मिली.

खबर मिली है कि एनसीबी ने इस ऑपरेशन के दौरान एक बॉलीवुड एक्टर के बेटे को भी हिरासत में लिया है. एनसीबी की टीम हिरासत में लिए गए  लोगों को लेकर देर रात मुंबई पहुंची. समीर वानखेड़े ने बताया कि सात से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है. वहीं, एनसीबी के दफ्तर से दो युवकों को छोड़ भी दिया गया. एनसीबी दफ्तर से निकलते समय युवकों ने भी कुछ भी कहने से इनकार किया.

Advertisement

एनसीबी की टीम के क्रूज पर ऑपरेशन को अंजाम देकर दफ्तर आने के बाद वकील आनंदिनी फर्नांडीस भी पहुंची थीं. उन्होंने भी इस पूरे प्रकरण को लेकर कुछ भी बोलने से इनकार किया. गौरतलब है कि ये कार्रवाई ज्यादा बड़ी इसलिए मानी जा रही है क्योंकि एनसीबी की ओर से पहली बार शिप पर किसी ड्रग पार्टी में छापेमारी की गई है. सूत्रों के मुताबिक इस शिप की ओपंनिग अभी हाल में हुई है और इस पार्टी में भी कई  सेलीब्रिटी ने परफॉर्म किया है. 

पार्टी का टिकट प्राइज- 80 हजार रुपये

इस ड्रग्स पार्टी के ऑर्गेनाइजर को लेकर भी बड़ी जानकारी सामने आई है. खबर है कि दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने इस पार्टी का आयोजन किया था, वहीं एक यात्री के लिए टिकट प्राइज 80 हजार रुपये रखा गया था. ये पार्टी आज ही शुरू हुई थी और चार अक्टूबर को सभी को वापस मुंबई लाने की तैयारी थी. हैरानी की बात ये भी रही कि कुछ लोगों से इस पार्टी के लिए 82 हजार रुपये ले लिए गए, लेकिन फिर भी उन्हें शिप पर चढ़ने का मौका नहीं मिला. कहा जा रहा है कि उस शिप पर सीमित लोग ही आ सकते थे, ऐसे में कई को जाने का ही मौका नहीं मिला. अभी के लिए शिप पर एनसीबी की कार्रवाई जारी है. कई रूम की छानबीन की जा रही है और तमाम आरोपियों से सवाल-जवाब हो रहे हैं.

Advertisement

कैसे चला सीक्रेट ऑपरेशन?

पहले भी एनसीबी ने कई बार कार्रवाई की है, लेकिन यूं सीक्रेट ऑपरेशन कभी-कबार ही देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार उस तरीके का इस्तेमाल किया गया और एनसीबी उसमें सफल भी हो गई. एनसीबी ने बड़ी मात्रा में कोकीन और MD भी बरामद कर लिया है.

वैसे जिस शिप पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है कि वो मुंबई की  Cordelia Cruise है. वहां पर हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टी चल रही थी. आरोपियों को भनक नहीं थी कि एनसीबी की उन पर नजर है, ऐसे में बिना किसी डर के पार्टी का आयोजन किया गया. लेकिन उस गलती ने उनकी पूरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया.

Advertisement
Advertisement