scorecardresearch
 

मुंबई: रिलायंस के अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, धमकाने वाले ने लिया अंबानी परिवार का भी नाम

मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इतना ही नहीं जिस अज्ञात व्यक्ति ने लैंडलाइन पर कॉल करके धमकी दी, उसने अंबानी परिवार के लोगों के नाम भी लिया और उन्हें भी नुकसान पहुंचाने को लेकर धमकाया.

Advertisement
X
रिलायंस फाउंडेशन का अस्पताल
रिलायंस फाउंडेशन का अस्पताल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. दोपहर 12 बजकर 57 मिनट पर अस्पताल के लैंडलाइन पर एक कॉल आया, जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी. इतना ही नहीं धमकाने वाले व्यक्ति ने मुकेश अंबानी परिवार के कुछ लोगों का नाम लेकर, उन्हें भी नुकसान पहुंचाने के लिए धमकाया.

Advertisement

इस घटना को लेकर डी. बी. मार्ग पुलिस स्टेशन ने आपराधिक मामला दर्ज किया है. मामला अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस इस मामले में आगे की तफ्तीश और कार्रवाई कर रही है.

इससे पहले भी मुंबई के दहीसर से एक आदमी को गिरफ्तार किया गया था. उसने भी मुंबई के एच. एन. रिलायंस अस्पताल के हेल्पलाइन नंबर पर धमकीभरा कॉल किया था, वहीं अंबानी परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए धमकाया था.

मुंबई का सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल, लगभग एक सदी पुराना हॉस्पिटल है. रिलायंस फाउंडेशन इसका प्रबंधन देखता है. कुछ साल पहले ही इसे रेनोवेट किया गया है. ये एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है. मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी इसकी चेयरपर्सन हैं.

इससे पहले रविवार को मुंबई हवाई अड्डे पर पर भी एक धमकी भरा ई-मेल आया था. इसमें IndiGo की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ये ई-मेल मुंबई हवाई अड्डे का प्रबंधन देखने वाली कंपनी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को आया था. हालांकि जल्द ही जांच-पड़ताल करने के बाद पता चल गया कि ये अफवाह है, क्योंकि विमान के अंदर कुछ भी संदेहास्पद नहीं पाया गया.सहर पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ई-मेल में लिखा था- मैं 6E 6045 फ्लाइट को उड़ा दूंगा. इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 506B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement