scorecardresearch
 

मुंबई: BJP युवा मोर्चा के अध्यक्ष को लश्कर-ए-खालसा आतंकियों ने दी जान से मारने की धमकी

मुंबई के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना को जान से मारने की धमकी दी गई है. बताया जा रहा है कि यह धमकी लश्कर ए खालसा की ओर से दी गई है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सख्ती से जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
X
 भाजपा युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना.
भाजपा युवा मोर्चा मुंबई के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना.

Mumbai News: लश्कर-ए-खालसा आतंकियों ने मुंबई के भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तिवाना और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वॉटसएप पर भेजे गए मैसेज में युवा मोर्चा के अध्यक्ष को भाजपा छोड़ने के लिए धमकाया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजिंदर सिंग तिवाना को भी वॉट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली. यह धमकी खालिस्तानी आतंकवादी ने दी है.

बताया जा रहा है कि मैसेज संदीप सिंह नाम के खालिस्तानी की ओर से भेजा गया है. संदीप सिंह ने वॉट्सएप मैसेज में खुद को लश्कर-ए-खालसा का प्रवक्ता बताया है. उसने लिखा है कि बीजेपी छोड़ दो, वरना तुमको और परिवार को की हत्या कर देंगे.

पंजाब में भी कई नेताओं को दी गई है धमकी

लश्कर ए खालसा ने बीते दिनों से अपनी आतंकी गतिविधियों को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि पंजाब भाजपा से जुड़े कई नेताओं को भी खालिस्तानी आतंकियों द्वारा धमकी दी गई है. पंजाबी भाषा का अनुवाद करने पर पता चला कि इस मैसेज में यह भी लिखा गया है कि 'सुना है सीएम के घर से बम निकला, अभी तो एक और बम रखा है मिलिट्री बाड़े के नजदीक.'

Advertisement

इस धमकी के बाद पंजाब के आर्मी बेस पर भी सुरक्षा पुख्ता की गई है. इतना ही नहीं, तेजिंदर सिंह सहित भाजपा, आरएसएस के कई मंत्रियों और सेना को भी निशाना बनाने की धमकी इस मैसेज में दी गई है.

Advertisement
Advertisement