शहर में हर रोज चोरी की वारदातें सामने आती हैं. जिसमें कई बार चोर अलग-अलग तरीकों से चोरी करते हैं और अपने मनसूबों में कामयाब होते हैं. ऐसे में मुंबई में चोरी की एक अलग ही वारदात सामने आई है. जहां पर चोर के लिए चोरी करना भारी पड़ गया. चोरी के मनसूबे से गए चोर ने पुलिस से बचने के लिए अपनी जान गंवा दी.
चर्चगेट इलाक़े की घटना
मुंबई के चर्चगेट इलाक़े के एक बिल्डिंग में चोरी करने गए एक युवक ने चौथी मंजिले से छलांग लगाकर भागने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी. अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मरीन ड्राइव पुलिस ने बचाने की बहुत कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो पाई.
पुलिस से बचने के लिए छलांग लगा दी
26 वर्षीय युवक का नाम रोहित महल था. रोहित महल वानखेड़े स्टेडियम चर्चगेट इलाक़े के एक बिल्डिंग में चोरी के इरादे से गया था. मगर पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस से बचने के लिए उसने छलांग लगा दी. जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में एक डॉक्टर ने जांच की और आगे के इलाज के लिए वार्ड नंबर 4 में भर्ती करा दिया गया. युवक के बाएं हाथ में फ्रैक्चर था. इलाज के दौरान दिन के 12.30 बजे उसकी मौत हो गई.