scorecardresearch
 

मुंबई: पत्नी से लड़ाई के बाद शख्स ने 4 साल के बेटे को प्लेटफॉर्म पर पटका, मौत

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पवार की अपने बेटे की कस्टडी को लेकर अलग हो चुकी पहली पत्नी से तीखी नोकझोंक हुई थी. क्योंकि दूसरी शादी के बाद आरोपी ने अपने बेटे को अपने पास रखा था और मुंबई-पुणे हाईवे के बगल में स्टेशन और सानपाड़ा सिग्नल इलाके में भीख मांगने के लिए लड़के का इस्तेमाल कर रहा था. 

Advertisement
X
सांकेतिक फ़ोटो
सांकेतिक फ़ोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिता ने 4 साल के बेटे को पटक कर मार डाला
  • बेटे को रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म पर पटका
  • पत्नी से लड़ाई के बाद उठाया कदम

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के नवी मुंबई (Navi Mumbai) में एक शख्स पर अपने मासूम बेटे की हत्या (Murder) करने का आरोप लगा है. शख्स ने कथित तौर पर अपने चार साल के बेटे की प्लेटफ़ॉर्म पर पटक कर हत्या कर दी. यह घटना सानपाड़ा (Sanpada) रेलवे स्टेशन पर हुई. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक शख्स को नवी मुंबई के सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर अपने चार साल के बेटे की प्लेटफॉर्म पर पटक कर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. शख्स ने पहली पत्नी के साथ बहस के दौरान गुस्से में बेटे की हत्या कर दी.  

प्लेटफॉर्म नंबर चार पर हुई घटना के सिलसिले में आरोपी सकल सिंह पवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस बाबत वाशी रेलवे थाने के एक अधिकारी ने बताया कि ये घटना सोमवार सुबह सानपाड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई. पुलिस ने कहा कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर सामने आया है. 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पवार की अपने बेटे की कस्टडी को लेकर अलग हो चुकी पहली पत्नी से तीखी नोकझोंक हुई थी. क्योंकि दूसरी शादी के बाद आरोपी ने अपने बेटे को अपने पास रखा था और मुंबई-पुणे हाईवे के बगल में स्टेशन और सानपाड़ा सिग्नल इलाके में भीख मांगने के लिए लड़के का इस्तेमाल कर रहा था. 

Advertisement

इस बीच पवार की पहली पत्नी ने अपने बेटे को वापस लेने के लिए उससे संपर्क किया और फिर आपस में भिड़ गए. गरमागरम बहस के दौरान, पवार ने अपने बेटे को उठा लिया और उसे फर्श पर पटक दिया, जिससे बच्चे के सिर में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद दंपति लड़के को अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल वाशी रेलवे थाने में धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement
Advertisement