Nigerian National Arrest with Cocaine: महाराष्ट्र के मुंबई शहर में शुक्रवार को पुलिस ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे से पुलिस ने 80 लाख रुपये कीमत की कोकीन बरामद की है. बाद में जांच करने पर पता चला कि वो विदेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से रह रहा था. अब पुलिस ने उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (ANC) के एक अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि आरोपी विदेशी नागरिक नाइजीरिया का रहने वाला है. उसे दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधिकारी आगे बताया कि मुंबई पुलिस के एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने गुरुवार को गश्त के दौरान नाइजीरियाई नागरिक को संदिग्ध तरीके से घूमते देखा था. जैसे ही पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा. हालांकि, बाद में उसे पकड़ लिया गया.
जब उस नाइजीरियाई नागरिक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 200 ग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 80 लाख रुपये है. मामला यहीं खत्म नहीं हुआ. जब पुलिस ने उसके दस्तावेजों को चेक किया तो पता चला कि वो विदेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से रह रहा था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब आरोपी को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे भी इस मामले की जांच जारी है. उससे पूछताछ भी की जा रही है.