नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मंगलवार को फिर से राजिक चिकना को पूछताछ के लिए समन भेजा है. राजिक चिकना को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी माना जाता है. एनसीबी को शक है कि राजिक मर्चेंट उर्फ राजिक चिकना दाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है और उसके पास से कई अहम सबूत मिल सकते हैं. राजिक चिकना के भाई दानिश चिकना को कुछ दिन पहले ही राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, एनसीबी दाऊद से जुड़े पूरे ड्रग्स सिंडिकेट के नेक्सस का सफाया करने में जुटी है. मुंबई एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े का कहना है कि "हमें राजिक से पूछताछ में काफी अहम जानकारी मिली है. हम डाऊद के ड्रग्स सिंडिकेट को पूरी तरह समझना चाहते हैं ताकि उसके सिंडिकेट को तोड़ा जा सके."
राजिक चिकना से एनसीबी ने सोमवार को भी कई घंटों तक पूछताछ की थी और उसे दोबारा मंगलवार को भी सवाल-जवाब करने के लिए बुलाया है. एनसीबी का कहना है कि राजिक के पास ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े कई राज हैं, जिनका एजेंसी पता लगाना चाहती है.
कुछ दिन पहले ही एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे और राजिक चिकना के भाई दानिश मर्चेंट उर्फ दानिश चिकना को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किया है. एनसीबी के मुताबिक पिछले दिनों मुंबई में रेड के दौरान एनसीबी ने दाऊद के गुर्गे चिंकू पठान को गिरफ्तार किया था, चिंकू पठान से पूछताछ में दानिश चिकना का नाम सामने आया था. मुंबई के डोंगरी इलाके में रहने वाला दानिश चिकना मुंबई में ड्रग्स की फैक्ट्री चलाता है. दानिश चिकना मुंबई एनसीबी के दो मामलों में वांटेड है इसके अलावा मुंबई के डोंगरी थाने में भी उस पर 6 केस दर्ज हैं.
पिछले कुछ महीनों की बात करें तो मुंबई एनसीबी ने दाऊद के मुंबई में फैले ड्रग्स के कारोबार पर मजबूत शिकंजा कसा है और उसके कई गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ड्रग्स की कई फैक्ट्री जो दाऊद के गुर्गे चलाते थे उसका भांडाफोड़ किया है. एनसीबी ने खासकर मुंबई के डोंगरी इलाके जहां कभी डाऊद रहता था, वहां फैले ड्रग्स के कारोबार और वहां रहने वाले माफियाओं पर शिकंजा कसा है, जिसमें एक महिला ड्रग्स माफिया इकरा को भी गिरफ्तार किया था और ड्रग्स बरामद की थी.