scorecardresearch
 

सलमान खान से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से निकला ये कनेक्शन

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने और 5 करोड़ रुपए की मांग करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था.

Advertisement
X
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है.

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने और 5 करोड़ रुपए की मांग करने के आरोप में मुंबई पुलिस ने बुधवार को एक शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस की हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था. आरोपी की पहचान 35 वर्षीय आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई के रूप में हुई, जो कर्नाटक के हवेली में रह रहा था. लेकिन मूल रूप से राजस्थान के जालौर का रहने वाला है.

Advertisement

आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई ने सोमवार रात मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर धमकी भरा संदेश भेजा था. इसमें लिखा था, "यदि सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपए देने चाहिए. यदि वो ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें मार देंगे. हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है." आरोपी का दावा है कि वो गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. जांच के दौरान पता चला कि वो कर्नाटक में रह रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम उसे पकड़ने के लिए भेजी गई. उसको मंगलवार देर रात पकड़ा गया. पूछताछ के बाद वर्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे ट्रांजिट रिमांड के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया गया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर मुंबई जा रही है.

Advertisement
crime
आरोपी भीकाराम जलाराम बिश्नोई

इससे पहले भी एक शख्स ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी देते हुए दो करोड़ रुपए मांगे थे. इतना ही नहीं पैसे नहीं मिलने पर सलमान को मारने की धमकी दी थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम को मैसेज आया था, जिसमें अज्ञात शख्स ने धमकी दी थी. मैसेज करने वाले ने कहा था कि यदि उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. अभी तक मुंबई पुलिस इस शख्स को ट्रेस नहीं कर पाई है.

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस मामले में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जीशान और सलमान खान दोनों को धमकी देकर पैसों की मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मोहम्मद तैयब उर्फ गुरफान को नोएडा से गिरफ्तार किया था, जो दिल्ली का रहने वाला है. उसे सेक्टर 39 थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था.

बताते चलें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. सलमान और लॉरेंस के बीच का विवाद 1998 से शुरू हुआ था. उस वकत्त एक्टर पर काला हिरण शिकार का मामला दर्ज हुआ था. लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में कोर्ट में पेशी के दौरान अभिनेता को जान से मारने की धमकी दी थी. तब से सलमान को जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं. एक बार घर पर फायरिंग भी हो चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement