scorecardresearch
 

मुंबई के पॉश इलाके के फ्लैट में बुजुर्ग महिला की हत्या, चोर ने दिया वारदात को अंजाम

मुंबई के ब्रांदा स्थित कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में चोरी और हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने शरीफ अली शमशेर अली शेख (27) नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के इरादे से 64 वर्षीय महिला के फ्लैट में घुसा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

मुंबई के ब्रांदा स्थित कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में चोरी और हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने शरीफ अली शमशेर अली शेख (27) नामक एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी चोरी के इरादे से 64 वर्षीय महिला के फ्लैट में घुसा था. उसने पीड़िता की हत्या करने के बाद घर में मौजूद सभी कीमती सामान को चुरा लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये वारदात 5 फरवरी को कंचन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में हुई थी. लेकिन इसका खुलासा 10 फरवरी को तब हुआ, जब पीड़िता के पड़ोसियों को उनके फ्लैट से दुर्गंध आई. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस जब फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो उनको बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव नजर आया, जो कि कुर्सी से बंधा हुआ था.   

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. उस टीम ने शव मिलने के महज दो घंटे के भीतर ही आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो चोरी के लिए महिला के फ्लैट में घुसा था. उसने उस पर धारदार हथियार से हमला किया और उसे कुर्सी से बांध दिया. इसके बाद फ्लैट से कीमती सामान लेकर फरार हो गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी शरीफ अली शमशेर अली शेख से चोरी किए गए कीमती सामान बरामद कर लिए हैं. उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस आरोपी के क्रिमिनल रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है. इस घटना ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर हुए जानलेवा हमले के मामले को ताजा कर दिया है. 

बताते चलें कि 16 जनवरी को एक बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद चोरी के इरादे से बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में अभिनेता के फ्लैट में घुसा था. लेकिन इससे पहले की वो अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, सैफ के घर में काम करने वाली एक नैनी ने उसे देख लिया. उनके बीच बहस होने लगी, तभी सैफ भी वहां आ गए. इसके बाद आरोपी ने सैफ पर चाकूओं से हमला कर दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement