scorecardresearch
 

मुंबईः कत्ल की कोशिश के मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को 10 साल कैद की सजा

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 52 वर्षीय अजय गोसलिया पहले एक बुकी था, बाद में वो बिल्डर बन गया था. 28 अगस्त, 2013 को तीन लोगों ने उसे गोली मार दी थी. ये हमला उस वक्त किया गया, जब वह मलाड (पश्चिम) में इनफिनिटी मॉल से बाहर निकल रहा था.

Advertisement
X
छोटा राजन को पहले ही जे डे हत्याकांड में आजीवान कारावास की सजा मिल चुकी है
छोटा राजन को पहले ही जे डे हत्याकांड में आजीवान कारावास की सजा मिल चुकी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सट्टेबाज अजय गोसलिया पर हुआ था हमला
  • हमले के बाद बच गया था अजय
  • तफ्तीश में सामने आया था राजन का नाम

मुम्बई के विशेष सीबीआई अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को कत्ल की कोशिश के एक मामले में दस साल कैद की सजा सुनाई है. साल 2013 में एक सट्टेबाज अजय गोसलिया को मारने की कोशिश के लिए उसे अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है. 

Advertisement

मंगलवार को 1957 में जन्मे राजेन्द्र निकल्जे उर्फ ​​नाना और सेठ के अलावा छोटा राजन नाम से कुख्यात इस अंतरराष्ट्रीय अपराधी को सह-अभियुक्तों के साथ दोषी पाया गया. और फिर उसे 10 साल जेल की सजा सुनाई गई. छोटा राजन पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

अभियोजन पक्ष के अनुसार, 52 वर्षीय अजय गोसलिया उर्फ ​​गेंडा पहले एक बुकी था, बाद में वो बिल्डर बन गया था. 28 अगस्त, 2013 को तीन लोगों ने उसे गोली मार दी थी. ये हमला उस वक्त किया गया, जब वह मलाड (पश्चिम) में इनफिनिटी मॉल से बाहर निकल रहा था.

सीबीआई ने आरोप लगाया कि गोलीबारी का आदेश छोटा राजन ने दिया था, जिसने अपने भरोसेमंद लेफ्टिनेंट सतीश कालिया से गोलीबारी कराई थी. उस हमले में गोसलिया को गंभीर चोटें लगी थीं, लेकिन गोली लगने के बाद भी वो बचने में कामयाब हो गया था. क्योंकि गोली एक बड़े सोने के लॉकेट में लगी थी.

Advertisement

इस मामले में 28 अगस्त 2013 को बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307, 12बी, आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. यह मामला कुछ दिनों बाद मुंबई पुलिस की डीसीबी सीआईडी ​​को स्थानांतरित कर दिया गया था. कुछ दिन बाद इस केस में महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज्ड एक्ट (मकोका) लगाया गया. फिर 7 आरोपियों के खिलाफ स्पेशल यूनिट ने नवंबर 2013 में चार्जशीट दायर की थी.

इस मामले में 3 आरोपी प्रकाश निकम, सतीश कालिया और छोटा राजन वॉन्टेड थे. लेकिन बाद में पत्रकार जे डे हत्या कांड में निकम और कालिया को गिरफ्तार कर लिया गया और साथ ही गोसलिया के मामले में जांच एजेंसी ने आरोप पत्र भी दाखिल किया. 

राजन को बाली से भारत लाए जाने के बाद मामला सीबीआई के हवाले कर दिया था. इस केस में छोटा राजन को 21 अप्रैल, 2016 के दिन CBI ने हिरासत में ले लिया था. अब आखिरकार मुंबई की विशेष अदालत ने इस मामले के 8 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय कर दिए. बता दें कि पत्रकार जे डे हत्याकांड में छोटा राजन को पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.

 

Advertisement
Advertisement