scorecardresearch
 

सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वालों को जेल में सता रहा हत्या का डर, दाऊद के गुर्गों पर जताया शक

आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करके सनसनी फैला दी थी. अब शूटर विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता ने सरकार को एक पत्र लिखा है. वे दोनों बिहार के रहने वाले बताए जाते हैं.

Advertisement
X
सलमान के घर पर हमला करने वाले दोनों आरोपी जेल में बंद हैं
सलमान के घर पर हमला करने वाले दोनों आरोपी जेल में बंद हैं

Mumbai Galaxy Apartment Firing Case: सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने के मामले में पकड़े गए दो आरोपियों के रिश्तेदारों ने जेल में उन पर हमला होने की आशंका जताई है. दोनों शूटर्स के घरवालों ने महाराष्ट्र और बिहार सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि आरोपियों की सुरक्षा के लिए जल्द से जल्द व्यवस्था की जानी चाहिए. दोनों हमलावर फिलहाल तलोजा सेंट्रल जेल में बंद हैं.

Advertisement

आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल ने इसी साल 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग करके सनसनी फैला दी थी. अब शूटर विक्की गुप्ता के भाई सोनू गुप्ता ने सरकार को एक पत्र लिखा है. वह बिहार के पश्चिमी चंपारण के मझरिया का रहने वाला है.

इसी तरह से दूसरा पत्र शूटर सागर पाल के भाई राहुल पाल ने लिखा है. वह भी बिहार के उसी इलाके का रहने वाला है. दोनों आरोपी इस वक्त तलोजा सेंट्रल जेल में बंद हैं और कहा जा रहा है कि पत्र लिखाने वाले दोनों आरोपियों के भाइयों ने जेल में आरोपियों से मुलाकात की थी, जहां उन्हें बताया गया था कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र और बिहार सरकार को लिखे गए पत्र में आरोप लगाया गया है कि उनके सह-आरोपी अनुज थापन की तरह उन्हें भी मार दिया जाएगा. अदालत में दोनों आरोपियों विक्की गुप्ता और सागर पाल का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता अमित मिश्रा ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी का संज्ञान लेने के लिए मंगलवार को अदालत को भी पत्रों की एक प्रति सौंपी जाएगी.

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को दो बाइक सवार हमलावरों ने बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी की थी. इस सनसनीखेज वारदात के बाद दोनों शूटर्स विक्की गुप्ता और सागर पाल को गुजरात से गिरफ्तार किया गया था.

जबकि तीसरे आरोपी अनुज थापन (32) को एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अनुज थापन 1 मई को क्राइम ब्रांच के पुलिस लॉक-अप के शौचालय में मृत पाया गया था. पुलिस का दावा है कि अनुज थापन ने खुदकुशी की थी. जबकि उसकी मां रीता देवी ने 3 मई को दायर अपनी याचिका में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि उसकी हत्या की गई थी.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement