यूपी के शाहजहांपुर जिले में तीन दिन में हुईं तीन हत्याओं से सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों का मानना है कि इलाके में मामूली बात पर हत्या कर देना अब यहां पर चलन बनता जा रहा है. दिनदहाड़े 10 साल के मासूम बच्चे की हत्या करके उसकी लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
यह घटना थाना रोजा क्षेत्र के पिपरिया गांव की है. यहां पर रहने वाले 10 साल के निलेश का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला. निलेश की मां उर्मिला ने बताया कि गांव के बाहर पीपल के पेड़ के पास उनकी और गांव के लोगों की भैंसें बंधी रहती हैं. निलेश वहीं पर अपनी भी भैंसें रखता था. शनिवार सुबह 9 बजे करीब निलेश की मां ने देखा तो वो वहां पर नहीं था. फिर घर आकर देखा तो निलेश वहां भी नहीं मिला. फिर पूरा गांव निलेश की खोजबीन में लग गया.
10 साल के बच्चे का शव मिलने में मचा हड़कंप
शाम के समय सियाराम के गन्ने के खेत में निलेश का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने जांच शुरू की. परिजनों का कहना है कि निलेश की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
72 घंटे में तीन हत्याएं, पुलिस के हाथ खाली
पुलिस अधीक्षक एस आनंद का कहना है कि पिपरिया गांव में 10 साल के बच्चे का शव गन्ने के खेत से मिला है. प्रथम दृष्टया लड़के की गला दबाकर हत्या लग रही है. उसके मुंह नाक से खून निकल रहा था. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा. अब देखना ये है कि मासूम की हुई हत्या का खुलासा पुलिस आखिर कब तक कर पाती है.
बता दें कि जिले में 72 घंटे में हत्या की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले सदर बाजार क्षेत्र के मामूडी में एक ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी. रात में छत पर सो रहे एक छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस अब तक इन हत्याओं के किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं सकी है.
ये भी पढ़े