उत्तर प्रदेश के आगरा में एक वकील के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्या के बाद खौफ का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कैमरे के आगे आसपास के लोगों के अलावा मृतक के परिजन भी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. यह मामला आगरा के थाना शाहगंज इलाके का है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वकील के पिता की गोली मारकर हत्या
इस हत्या को उस समय अंजाम दिया गया जब मृतक राम मोहन मुद्गल भोगीपुरा चौराहे पर अपने ढाबे के बाहर बैठे हुए थे. अचानक दो बाइक सवार हमलावर आए और राम मोहन मुद्गल और उनके बेटों पर दनादन गोलियां चला दीं. गोली लगते ही खून से लथपथ राम मोहन जमीन पर गए. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मुकदमे में नामजद सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वारदात के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
वकील के पिता की हत्या के पीछे कारणों का पता किया जा रहा है. पुलिस इसे कोई पुरानी रंजिश के तौर पर देख रही है. परिवार ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है और पुलिस ने 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. शिवांक मुद्गल, तारकेश्वर, प्रशांत पचौरी, सैयद राहुल, विकास, रेखा, मुकेश, सुमित, अनिल, राजीव. पुलिस ने एफआईआर में इन लोगों के दर्ज किए हैं.
ये भी पढ़े