बिहरा के गया में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक को प्यार करने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. प्रेमी युवक को पहले लाठी और डंडे से पीटा फिर उसका गला दबाया गया और उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. यह दिल दहला देने वाली घटना जिला के इमामगंज की है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. मृतक की पहचान ढिबर गांव के रहने वाले 19 साल के संजीव कुमार के तौर पर हुई है. मृतक युवक के पिता जुगेस प्रसाद और दादी विमला देवी ने बताया कि प्रेम-प्रसंग को लेकर उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. वहीं मृतक की बहन का कहना है कि मेरे भाई के पड़ोस में रहने वाले विकास कुमार की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था दोनों अक्सर फोन पर बता किया करते थे. एक विकास ने मेरे भाई को धमकी दी थी.
युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि विकास कुमार और उसके साथियों ने मिलकर उनके बेटे की हत्या की है. विकास कई बार संजीव को मारने की धमकी दे रहा था. परिवार को विकास का शव घर के पीछे खेत में मिला था.
आरोपी को पकड़ने में जुटी है पुलिस
पुलिस ने परिजनों के बयान पर शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा.