बिहार विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में खून बहा. यहां अपराधी बिट्टू सिंह के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे एसपी विशाल शर्मा ने लोगों को शांत कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.
अपराधी बिट्टू सिंह के भाई की हत्या
पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के सरसी मध्य विद्यालय में बनाये गये बूथ संख्या 48 और 49 पर ये वारदात हुई. बताया गया है कि अपराधी बिट्टू सिंह का भाई बेनी सिंह परिवार के साथ वोट डालने के लिए आया था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने हमला किया. अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई. इस दौरान बेनी सिंह को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गये. इस दौरान बदमाशों की तीन बाइक मौके पर ही छूट गईं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है.
वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने बेनी सिंह का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया गया. हंगामे की सूचना मिलते ही एसपी विशाल शर्मा मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकार शांत कराया.
एसपी विशाल शर्मा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं. इस मामले में बेनी सिंह के परिजनों ने जेडीयू समर्थकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के हाथ में जेडीयू प्रत्याशी लेसी सिंह के पर्चे थे.
(इनपुट- संतोष नायक)