scorecardresearch
 

मां-बेटियों का चल रहा था अफेयर, प्रेमियों संग मिलकर परिवार को खिलाया जहर

Greater Noida में बहू ने अपनी सास, ससुर, पति और दो देवरों को खाने में जहर मिला दिया और अपनी दोनों बेटियों के प्रेमियों के साथ घर से फरार हो गईं. पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
X
परिवार को जहर देने वाली महिला और उसकी बेटियां अरेस्ट (फोटो-आजतक)
परिवार को जहर देने वाली महिला और उसकी बेटियां अरेस्ट (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला ने परिवार को खिलाया जहर
  • बेटियों के प्रेमी भी साजिश में शामिल
  • महिला के गांव में रहने वाले युवक से थे अवैध संबंध

यूपी के ग्रेटर नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बहू ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर सास, ससुर, पति और दो देवरों के खाने में जहर दे दिया. हालांकि जहर की डोज कम होने की वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई, लेकिन जैसे ही सभी सदस्य बेहोश हुए मां और बेटियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग गईं.

Advertisement

घर में किसी तरह की हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने बेहोशी की हालत में परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने फरार महिला और उसकी बेटियों को उनके प्रेमियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, मां और दोनों बेटियों का प्रेस प्रसंग चल रहा था, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे. घरवालों ने उनके मिलने पर पाबंदी लगा दी थी. वे अपने प्रेमियों से फोन पर भी बात नहीं कर पा रही थीं. इसके बाद तीनों ने मिलकर घरवालों की हत्या का प्लान बनाया, लेकिन जहर देते समय बेटी का दिल पसीज गया. उसने खाने में बहुत हल्का जहर मिलाया. लड़की चाहती थी घरवाले मरे नहीं. जहर से बुजुर्ग महिला की हालत अभी गंभीर है, जिनका ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनके तीनों बेटे इलाज के बाद घर आ गए हैं.

Advertisement

गांव के ही थे प्रेमी

बताया जा रहा है कि महिला का गांव के ही रहने वाले एक युवक के साथ अवैध संबंध था, जिसकी जानकारी परिवार के सभी सदस्यों को हो गई थी. इस पर घर में हमेशा विवाद होता था. इसके बाद महिला घर छोड़कर चली गई. काफी समय बाद वह वापस लौटी. इस दौरान उसकी दोनों बेटियों का भी गांव के ही दो लड़कों के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था. महिला को जब इस बात की जानकारी हुई तो उसने कभी विरोध नहीं किया. इस दौरान महिला भी अपने प्रेमी के साथ बातचीत करती रही.

एक दिन आरोपी महिला राजकुमारी अपने प्रेमी रविंद्र से फोन पर बात कर रही थी, जिसे उसके पति देवेंद्र ने सुन लिया. देवेंद्र ने पत्नी और उसके प्रेमी को बात ना करने की धमकी दी. इसके बाद पत्नी का फोन तोड़ दिया. ऐसे में राजकुमारी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ मिलकर परिवार के सभी सदस्यों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

बेटियों के प्रेमी भी साजिश में शामिल

इस प्लान में दोनों लड़कियों के प्रेमी अभिषेक और दीपक ने मुख्य भूमिका निभाई. सभी ने मिलकर योजना बनाई कि पूरे परिवार को जहर देकर मार देते हैं. कुछ दिन बाद फिर वापस लौट आएंगे. इससे पूरी प्रॉपर्टी पर कब्जा भी हो जाएगा. प्लानिंग के अगले दिन लड़कियों के प्रेमी दीपक और अभिषेक जहर लेकर आए.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि जहर मिला खाना बेटी अर्चाना को सबको देना था. खाना परोसते समय बेटी का दिल पसीज गया. और वह यह सोचते ही सिहर उठी की इससे तो सभी की मौत हो सकती है. इसके बाद तय हुआ कि जहर की डोज कम कर दी जाए. खाने के कुछ देर बाद रात करीब 11 बजे परिवार वालों की हालत बिगड़ी और वो सभी बेहोश हो गए.

इसके बाद महिला अपनी बेटियों के प्रेमियों के साथ फरार हो गईं. जब घर में कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोस के लोगों को शक हुआ. उन्होंने घर जाकर देखा तो चौंक गए. सभी बेहोशी की हालत में पड़े हुए थे. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सभी को गंभीर हालत में अस्पताल में पहुंचाया गया.

पुलिस ने बताया कि महिला का प्रेमी इस वारदात में शामिल नहीं था, केवल बेटियों के प्रेमी की भूमिका थी. दरअसर महिला का अपने प्रेमी के साथ झगड़ा हो गया था, जिस कारण उसने प्रेमी को यह बात नहीं बताई.  


पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा 

पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि जहरीला खाना खाने वाले चार लोग की हालत ठीक है. इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थीं. ग्रेटर नोएडा के बनारसी पुलिया से जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें महिला, दो बेटियां और उनके दो प्रेमी शामिल हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement