scorecardresearch
 

यूपी: सगे भतीजे ने बदला लेने के लिए की मां-बेटी की हत्या, नशेड़ी कहकर बुलाती थी महिला

रायबरेली में मां-बेटी की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक महिला के सगे भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी नशे का आदी है और महिला उसे नशेड़ी कह कर बुलाती थी. इस बात से गुस्सा होकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. दोनों परिवारों में पहले से रंजिश चल रही थी.

Advertisement
X
सगे भतीजे ने की मां-बेटी की हत्या (फाइल फोटो आजतक)
सगे भतीजे ने की मां-बेटी की हत्या (फाइल फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रायबरेली में मां-बेटी की हत्या के केस में खुलासा
  • सगे भतीजे ने की महिला और उसकी बेटी की हत्या
  • हत्यारे को नशेड़ी कहकर बुलाती थी महिला

एक अक्टूबर 2020 को रायबरेली में उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब एक मां और उसकी बेटी की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. आईजी जोन लक्ष्मी सिंह ने एसपी रायबरेली को एक चुनौती के रूप में इस घटना का खुलासा करने के लिए कहा था. चार दिन बाद मां-बेटी की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी मोहम्मद सैफ को गिरफ्तार कर लिया है.   

Advertisement

पुलिस ने हत्यारे के पास से कुल्हाड़ी, लूटे हुए जेवरात और एक हजार रुपये की नगदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है और मृतक महिला उसे नशेड़ी कहती थी. इसी से नाराज होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. 

कुल्हाड़ी से काटकर की थी मां-बेटी की हत्या 

दरअसल जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव में एक अक्टूबर की सुबह जमील अहमद की पत्नी और उसकी बेटी का शव घर के अंदर लहूलुहान मिला था. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले के खुलासे के लिए पांच टीमों को लगा दिया था. रविवार को एसपी श्लोक कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद सैफ को मीडिया के सामने पेश करते हुए वारदात का खुलासा किया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मृतक महिला सफीकुन निशा का भतीजा है और दोनों परिवारों में पहले से रंजिश चल रही है. हत्यारा मोहम्मद सैफ स्मैक का नशा करता है और मृतक महिला उसे नशेड़ी और चोर कहती थी. इस बात से नाराज होकर आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया. 

ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम 

आरोपी सीढ़ी की मदद से मृतका के मकान में घुसा और वहां सो रही मां- बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. कमरे में रखे हुए बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात लूट लिए और कमरे में टंगी शर्ट की जेब से दो हजार रुपये निकाल कर वहां से फरार हो गया. जब वो लूटे गए जेवरातों को बेचने बाहर आया तो पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसके पास से लूट गए जेवर और वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.

हत्यारा नशे करने का आदी है  

इस मामले में एसपी रायबरेली श्लोक कुमार का कहना है कि थाना नजीबाबाद के एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उनकी पत्नी और बेटी सो रही थी. उसी दौरान किसी ने दोनों की हत्या कर दी. इस घटना की जांच के लिए पांच टीम को गठन किया गया था. जिसके क्रम में वहां पर नसीराबाद की टीम और एसओजी टीम द्वारा सैफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी महिला का सगा भतीजा है और नशे का आदी भी है. दोनों परिवारों में पुरानी रंजिश है, जिसके चलते मृतक महिला के साथ उसका अक्सर झगड़ा रहता था और वो उसे नशेड़ी कहकर बुलाती थी. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement